Satyendar Jain Health Bulletin: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में जारी है। अस्पताल का कहना है कि सत्येंद्र जैन के सिर में चोट लगने के कारण उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर है। उनके इलाज के लिए चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। इससे उनके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। उन्हें आईसीयू सपोर्ट पर रखा गया है।
Former Delhi minister & AAP leader Satyendar Jain's treatment is underway in ICU after he had a blood clot in his brain due to an injury on his head. His condition is stable as of now; further treatment is underway. Hospital has constituted a medical board of four doctors for his… pic.twitter.com/SJ5hjWX4nD
— ANI (@ANI) May 26, 2023
---विज्ञापन---
सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शर्तों के साथ मेडिकल ग्राउंड पर 6 हफ्ते की जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी है कि वे बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे सकते।
30 मई को पीएमएलए की धाराओं के तहत किया था गिरफ्तार
सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वे इस मामले में न्यायिक हिरासत में है। ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक शिकायत पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सत्येंद्र जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 तक विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर चल संपत्ति अर्जित की थी, जिसका वह संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।
यह भी पढ़ें: Terror Funding Case: यासीन मलिक को मिले मौत की सजा, NIA ने दिल्ली HC का खटखटाया दरवाजा, 29 मई को सुनवाई