Sabka Ghar Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 6 जनवरी, 2025 को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर डीडीए सबका घर आवास योजना 2025 शुरू की। जिसके तहत फ्लैटों की बुकिंग 15 जनवरी, 2025 से शुरू हुई। इसमें 30 जनवरी, 2025 को और 500 फ्लैट जोड़े गए। EWS वर्ग में किफायती आवास के तहत पेश किए जाने वाले फ्लैटों की हाई डिमांड को देखते हुए नरेला के कई पॉकेट्स में 1000 फ्लैटों की पेशकश करने का फैसला किया गया है। इन फ्लैटों की बुकिंग 19 फरवरी, 2025 को सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गई है। जानिए इन फ्लैटों की कितनी कीमत रहेगी?
क्या है DDA की योजना?
DDA ने नए साल पर तीन नई स्कीम निकाली हैं। जिसमें एक सबका घर आवास योजना भी है। इस योजना में लाभार्थियों को न केवल रियायती दरों पर फ्लैट दिए जा रहे हैं, बल्कि इसमें कुछ लोगों को प्राथमिकता भी दी गई है। इस योजना के तहत EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है। इसमें कुल 6,810 फ्लैट निकाले गए हैं, जिसमें बाद में 500 फ्लैट और जोड़ दिए गए। अब डीडीए के नए अपडेट के मुताबिक, इसी स्कीम में 1000 फ्लैटों की और पेशकश की गई है, जिनकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है।
19 फरवरी से शुरू हुई बुकिंग
लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 1000 फ्लैटों को निकाला गया है। जिनकी बुकिंग 19 फरवरी सुबह 11 बजे से शुरू की जा चुकी है। इस स्कीम के तहत फ्लैट पर 25 फीसदी डिस्काउंट के बाद सबसे कम कीमत 13 लाख रुपये है। इसके तहत 32 लाख वाला फ्लैट 23 लाख में मिल रहे हैं। जबकि, 17 लाख वाले फ्लैट 13 लाख में खरीदे जा सकते हैं। यह सभी फ्लैट्स EWS वर्गों के लिए निकाले गए हैं। आपको बता दें कि अब इस स्कीम के तहत फ्लैटों की संख्या अब 8310 हो गई है।
इसके पहले जिन 500 फ्लैटों को निकाला गया था, उनकी शुरुआती कीमत 8 लाख, 13 लाख, 23 से 24 लाख रुपये तक रखी गई है। इन फ्लैट्स की बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर मार्च 2025 तक चलेगी।
ये भी पढ़ें: DDA Flats: दिल्ली में कल से शुरू होगी सस्ते फ्लैटों की बुकिंग, देखिए योजना से जुड़ी पूरी डिटेल