Munawar Faruqui: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की हत्या की साजिश करने वाले दो शूटरों को गुरुवार को नई दिल्ली के जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ये शूटर्स रोहित गोदारा-गोल्डी बरार-वीरेंद्र चरण गिरोह गैंग के बताए जा रहे हैं. राहुल और साहिल नाम के ये दोनों आरोपी कथित तौर पर हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले हैं.
दिल्ली से हुए दो शूटर गिरफ्तार
एनडीटीवी के अनुसार, जिसने दिल्ली पुलिस के कई सूत्रों का हवाला देते हुए कहा, मुनव्वर फारुकी गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के निशाने पर है, जिन्होंने कथित तौर पर हिंदू देवताओं पर उसके चुटकुलों को लेकर उसकी हत्या की साजिश रची. पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा दिल्ली में दो शूटरों को पकड़ने के बाद यह साजिश नाकाम कर दी गई है.
पूछताछ के दौरान, राहुल और साहिल ने बताया कि वे गोदारा और बरार, जो इस समय विदेश में हैं, के निर्देश पर मुनव्वर फारुकी को निशाना बनाने के लिए दिल्ली में था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहले मुंबई और बेंगलुरु में कॉमेडियन की रेकी की और बेंगलुरु में एक हमले की कोशिश भी की थी, जो फारुकी द्वारा कार बदलने के बाद नाकाम हो गई थी.
पहले भी रहे फारुकी विवादों में
फारुकी ने 2024 में रियलिटी शो बिग बॉस जीता था और इंस्टाग्राम पर उनके 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 33 वर्षीय फारुकी पहले भी हिंदू देवताओं पर अपने चुटकुलों के लिए विवादों में रहे हैं. 2021 में, फारुकी को मध्य प्रदेश में अभद्र भाषा विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था और जमानत मिलने से पहले उन्होंने एक महीने से ज़्यादा समय जेल में बिताया था.
2024 में, मुंबई पुलिस द्वारा एक अवैध हुक्का बार पर छापेमारी के दौरान कॉमेडियन को हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- ‘भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे….’, कोलंबिया से राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
वॉन्टेड आरोपी है राहुल
राहुल, जिसे गोली लगी थी, दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए एक तिहरे हत्याकांड मामले में वॉन्टेड था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है.