---विज्ञापन---

दिल्ली

डबल मर्डर से दहली दिल्ली, दामाद ने घरेलू विवाद के चलते मां-बेटी की चाकू से मारकर की हत्या

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में एक घर के अंदर मां-बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 30, 2025 19:00

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर के अंदर मां-बेटी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रिया (27 वर्ष) और उनकी मां कुसुम सिन्हा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप महिला प्रिया के पति और कुसुम सिन्हा के दामाद योगेश सहगल पर है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर ली गई है। क्राइम और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस लगातार फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी/प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद

First published on: Aug 30, 2025 06:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.