दिल्ली लाल किला के पास हुए कार बलास्ट मामले में पुलिस डॉ. उमर की तलाश कर रही है. उस पर ही कार को लेकर तीन घंटे तक पार्किंग में रहने और फिर लाल किला के सामने लाने का आरोप है. पुलिस अब उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है और DNA सैम्पल एकत्रित कर रही है. इसी बीच अब डॉ. उमर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि डॉ. उमर अनंतनाग के एक अस्पताल में काम करता था, उसके खिलाफ कई शिकायतें थीं. इसके बाद उसे अस्पताल से निकाल दिया गया था. 2023 में एक मरीज की मौत के बाद उसे अस्पताल से निकाल दिया गया था, इसके बाद वह फरीदाबाद आ गया था,
खबर अपडेट की जा रही है…










