नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जीत दर्ज की है। इसी खुशी में राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को जश्न मनाया गया। इस दौरान सबने नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को बधाई दी। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि एमसीडी में गुंडागर्दी की हार और जनता की जीत हुई है।
13 बार सदन स्थगित करना पड़ा
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मेयर शैली ओबेरॉय को स्थायी समिति का चुनाव कराने के लिए 13 बार सदन स्थगित करना पड़ा, लेकिन भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चलने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्थायी समिति के चुनाव में तोड़फोड़ और मेयर पर हमला करने की कोशिश की। हम अरविंद केजरीवाल के ईमानदार सिपाही हैं और भाजपा से डरने-झुकने वाले नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों चुनाव एक साथ कराने को कहा था। हम कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति का चुनाव कराने के लिए पूरी रात संघर्ष किया
संजय सिंह ने कहा कि मेयर चुने जाने के तुरंत बाद शैली ओबेरॉय ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया और स्थायी समिति के चुनाव को लेकर उन्होंने पूरी रात संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि हमारे डिप्टी मेयर के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को आम आदमी पार्टी का पूरा वोट मिला। भाजपा ने धांधली करके एक-दो वोट रद करा दिए। इसके बावजूद आले मोहम्मद इकबाल को 148 वोट मिले और वो दिल्ली के डिप्टी मेयर चुने गए। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी पार्टी को एमसीडी में काम करके दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को एमसीडी में जनाधार देकर अरविंद केजरीवाल के स्कूलों-अस्पतालों और बिजली-पानी की व्यवस्था पर मुहर लगाई थी।
सदन की मर्यादा तार-तार किया
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि आज हमारा जिन लोगों से पाला पड़ा है, उनका भारत के संविधान और लोकतंत्र पर यकीन नहीं है। जिस प्रकार उन्होंने सदन में गुंडागर्दी की, इससे साफ है कि उनका देश के सुप्रीम कोर्ट पर भी यकीन नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव एक ही दिन कराने का आदेश दिया था। लेकिन भाजपा के पार्षदों ने कल पूरी तरह से सदन की मर्यादा को तार-तार किया है। कोई माइक तोड़ रहा है तो कोई बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा है, कोई बैलेट बॉक्स के अंदर स्याही-पानी डाल रहा है तो कोई आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ मारपीट कर रहा है।