Rajendra Nagar UPSC Coaching Accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट छात्रों के डूबकर मरने की घटना में नया खुलासा हुआ है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कोचिंग संस्थान को दी गई फायर एनओसी और एमसीडी सर्टिफिकेट्स में बेसमेंट को स्टोरेज के रूप में दिखाया गया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से यह एनओसी 9 अगस्त 2021 को जारी की गई है। हालांकि सवाल यह भी है कि एनओसी देने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर यह क्यों नहीं देखा कि बिल्डिंग का इस्तेमाल किस तरह उपयोग के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः 10 मिनट में भरा पानी, ढाई घंटे बाद आई पुलिस; UPSC कोचिंग हादसे की इनसाइड स्टोरी
मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया है। साथ ही भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत सेक्शन 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामले कोचिंग इंस्टीट्यूट और बिल्डिंग मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जो इलाके में नालों की सफाई के लिए जिम्मेदार थे।
उपराज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिवीजनल कमिश्नर से मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से घटना के सभी पहलुओं के बारे में मंगलवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही और कोचिंग संस्थानों के आपराधिक रवैये ने तीन अनमोल जिंदगियां छीन लीं। जिन लोगों के कारण जीवन का नुकसान हुआ है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
Delhi’s Old Rajinder Nagar Coaching Centre incident: LG VK Saxena says, “…I have asked the Divisional Commissioner to submit a report, covering every aspect of the tragic incident by Tuesday. While nothing can bring back the precious young lives lost due to apathy of the… pic.twitter.com/QCcDoMeru8
— ANI (@ANI) July 28, 2024
उधर एमसीडी के खिलाफ आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन जारी है। रविवार की सुबह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता घटनास्थल पर प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे हैं। लेकिन छात्रों ने गो बैक के नारे के साथ अपना आक्रोश जाहिर किया है।
#WATCH | Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident: Delhi Congress President Devender Yadav arrives at the spot in Old Rajender Nagar where the students are protesting.
The students protest against him and raise “Go back” slogan. pic.twitter.com/LOyquaAnno
— ANI (@ANI) July 28, 2024
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है।