Rain in Delhi NCR: दिल्ली से सटे नोएडा में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को प्रदूषण और स्मॉग से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं ठंड और बढ़ सकती है. पहले ही शीत लहर चलने से लोग ठिठुर रहे हैं और अब बारिश होने से ठिठुरन बढ़ने की उम्मीद है. वहीं आज दिल्ली में मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, IGI एयरपोर्ट पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Sarita Vihar) pic.twitter.com/hix2ZKw2Qh---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 9, 2026
पिछले एक हफ्ते से ठिठुर रहे लोग
बता दें कि दिल्ली और नोएडा में पिछले एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. स्मॉग के साथ फॉग और शीत लहर ने लोगों को हाड़ कंपा दिए हैं. ठिठुरन बढ़ने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिर रहा है. बीते दिन अधिकतम तापमान 17.5 और न्यूनतम तापमान 5.8 रिकॉर्ड हुआ, जो इस साल का सबसे कम और सर्दी के सीजन का तीसरी बार सबसे कम न्यूनतम तापमान है. बीते दिन पालम एरिया सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 4.8 रिकॉर्ड हुआ.
पछुआ हवाओं ने बढ़ाई शीत लहर
बता दें कि उत्तरी पंजाब और आस-पास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. पछुआ हवाओं के साथ एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. दूसरी ओर, उत्तर-पश्चिमी भारत में 135 समुद्री मील की रफ्तार से चलने वाली पछुआ जेट स्ट्रीम चल रही है. इसके असर में दिल्ली-NCR में 14 जनवरी तक मौसम खराब ही रहेगा. हालांकि सुबह-शाम हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन सूर्यदेव के दर्शन होने की उम्मीद कम है. वहीं 13-14 जनवरी को आसमसान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 8, 2026
2 दिन और बादल छाने का अनुमान
IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले 7 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान सामान्य (-1.5 से 1.5) रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम (-1.6 से -3.0) रहने की संभावना है. अगले 5 दिन तक आसमान साफ रहने की संभावना है और उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हो सकती है. कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी, यानी दिन में भी ठिठुरन महसूस होती रहेगी.









