---विज्ञापन---

दिल्ली

पथराव, आंसू गैस के गोले, 10 गिरफ्तार… तुर्कमान गेट में बवाल के बाद CCTV और बॉडीकैम से उपद्रवियों की पहचान शुरू

Demolition Drive in Delhi: दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीम ने मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को ढहा दिया है, वहीं इस दौरान मचे बवाल को भी काबू कर लिया है. अब पुलिस बुलडोजर एक्शन के दौरान उपद्रव मचाने वालों और पथराव करने वालों की पहचान में जुट गई है. कुछ लोगों की पहचान करके उन्हें हिरासत में लिया गया है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 7, 2026 10:25
Bulldozer Action in Delhi
अतिक्रमण के खिलाफ रातभर कार्रवाई चली.

Delhi Bulldozer Action Update: दिल्ली नगर निगम ने तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण को ढहा दिया है. भारी विरोध और कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच रातभर करीब 30 बुलडोजर चलाकर मस्जिद के पास अवैध तरीके से बनाए गए दवाखाने और बारात घर को गिरा दिया गया. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, वहीं बुलडोजर एक्शन का लोगों ने जमकर विरोध किया और मौके पर काफी बवाल भी हुआ, लेकिन पुलिन ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें काबू कर लिया.

कैमरों से की गई उपद्रवियों की पहचान

वहीं आज सुबह पुलिस ने बुलडोजर एक्शन के दौरान पथराव करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने CCTV कैमरों, ड्रोन कैमरों और पुलिसवालों की वर्दी पर लगे कैमरों के करीब 100 फुटेज कैप्चर के उपद्रवियों की पहचान की. पुलिस ने पथराव करने वाले करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है. वहीं आज सुबह तुर्कमान गेट के बाजार से लेकर अंदर गलियों तक सन्नाटा पसरा है. नगर निगम की कार्रवाई पूरी होने तक लोगों को घरों में रहने की हिदायत है.

इलाके में सन्नाटा और लोग घरों के अंदर

अलसुबह अंधेरे में बुलडोजर एक्शन करने आई पुलिस और नगर निगम की टीम पर बरसाएग गए पत्थर गलियों में बिखरे पड़े हैं. स्कूटी और बाइक गिरी हुई हैं. बड़े-बड़े पत्थर हैं, जिनसे 5 पुलिस कर्मियों को चोट लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही गली में टियर गैस कैनिस्टर भी पड़े हुए हैं. गलियां सुनसान है और किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है. हर गली के बाहर बैरिकेड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. एहतियातन वज्र वाहन की भी तैनाती की गई है.

हाई कोर्ट से ली थी एक्शन की परमिशन

सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान के सर्वे में मस्जिद के पास अवैध तरीके से बनाए गए दवाखाने और बारात घर के बारे में पता चला. नगर निगम ने दिल्ली हाई कोर्ट से इस अवैध निर्माण को ढहाने की परमिशन मांगी. इलाके के लोगों को पहले ही बता दिया गया था कि यहां बुलडोजर चलाया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों को भी चेतावनी दी थी कि वे दोनों जगहों को खाली कर दें, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस की मौजूदगी में हाई कोर्ट के आदेश की पालना कराई गई.

First published on: Jan 07, 2026 09:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.