Delhi Bulldozer Action Update: दिल्ली नगर निगम ने तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण को ढहा दिया है. भारी विरोध और कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच रातभर करीब 30 बुलडोजर चलाकर मस्जिद के पास अवैध तरीके से बनाए गए दवाखाने और बारात घर को गिरा दिया गया. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, वहीं बुलडोजर एक्शन का लोगों ने जमकर विरोध किया और मौके पर काफी बवाल भी हुआ, लेकिन पुलिन ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें काबू कर लिया.
#WATCH | Delhi | Morning visuals from the area near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where MCD, pursuant to the directions of the Delhi High Court, carried out a demolition drive on an encroachment yesterday. pic.twitter.com/wSytmwWINK
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 7, 2026
कैमरों से की गई उपद्रवियों की पहचान
वहीं आज सुबह पुलिस ने बुलडोजर एक्शन के दौरान पथराव करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने CCTV कैमरों, ड्रोन कैमरों और पुलिसवालों की वर्दी पर लगे कैमरों के करीब 100 फुटेज कैप्चर के उपद्रवियों की पहचान की. पुलिस ने पथराव करने वाले करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है. वहीं आज सुबह तुर्कमान गेट के बाजार से लेकर अंदर गलियों तक सन्नाटा पसरा है. नगर निगम की कार्रवाई पूरी होने तक लोगों को घरों में रहने की हिदायत है.
#WATCH | Delhi | Morning visuals from the area near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where MCD, pursuant to the directions of the Delhi High Court, carried out a demolition drive on an encroachment yesterday. pic.twitter.com/NihxNZgnAn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 7, 2026
इलाके में सन्नाटा और लोग घरों के अंदर
अलसुबह अंधेरे में बुलडोजर एक्शन करने आई पुलिस और नगर निगम की टीम पर बरसाएग गए पत्थर गलियों में बिखरे पड़े हैं. स्कूटी और बाइक गिरी हुई हैं. बड़े-बड़े पत्थर हैं, जिनसे 5 पुलिस कर्मियों को चोट लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही गली में टियर गैस कैनिस्टर भी पड़े हुए हैं. गलियां सुनसान है और किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है. हर गली के बाहर बैरिकेड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. एहतियातन वज्र वाहन की भी तैनाती की गई है.
#WATCH | Delhi | Security heightened in the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. Stone pelting was also reported. pic.twitter.com/7dayXeAG9s
— ANI (@ANI) January 7, 2026
हाई कोर्ट से ली थी एक्शन की परमिशन
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान के सर्वे में मस्जिद के पास अवैध तरीके से बनाए गए दवाखाने और बारात घर के बारे में पता चला. नगर निगम ने दिल्ली हाई कोर्ट से इस अवैध निर्माण को ढहाने की परमिशन मांगी. इलाके के लोगों को पहले ही बता दिया गया था कि यहां बुलडोजर चलाया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों को भी चेतावनी दी थी कि वे दोनों जगहों को खाली कर दें, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस की मौजूदगी में हाई कोर्ट के आदेश की पालना कराई गई.










