Delhi Election 2025 Analysis: राजधानी दिल्ली के चुनाव परिणामों ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। बीजेपी हर चुनाव की तरह दिल्ली चुनाव को जीतने का दावा कर रही थी। सभी को लग रहा था कि यहां दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर होगी। जब नतीजे आए तो बीजेपी 48 सीटों के साथ सरकार बना रही है और आप को अब 22 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ेगा। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि शराब नीति मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा देना एक बड़ी भूल थी, जिसकी पार्टी को भारी कीमत चुकानी पड़ी।
इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि केजरीवाल के बदले हुए राजनीतिक रुख के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दिल्ली में आप के खिलाफ 10 साल की सत्ता विरोधी लहर थी। दूसरा बड़ा कारण अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा था। शराब नीति मामले में अरेस्ट होने के बाद उन्हें पद छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने कहा जमानत के बाद इस्तीफा और चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलना सबसे बड़ी रणनीतिक भूल साबित हुई।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली CM की रेस में सामने आए 2 नए नाम, क्या बीजेपी देगी सरप्राइज?
केजरीवाल की रणनीति पर उठाए सवाल
किशोर ने आगे कहा केजरीवाल के राजनीतिक निर्णयों के कारण भी उन्हें हार झेलनी पड़ी। पहले वे इंडिया ब्लाॅक से जुड़े और फिर उससे बाहर निकल आए। इससे लोगों के मन उनको लेकर अविश्वसनीयता पैदा हुई। उन्होंने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोग उनका कोर वोटर था, लेकिन बारिश के दिनों में जिस तरह से वहां पानी का जमाव हुआ और लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ी। इससे लोगों के मन में उनके प्रति गुस्सा था।
चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब शासन संबंधी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं। ऐसे में वे इस स्थिति का फायदा पार्टी को मजबूत करने में उठा सकते हैं। जहां आप ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल से कहां हो गई गलती? अन्ना हजारे ने बताई दिल्ली चुनाव में हार की बड़ी वजह