---विज्ञापन---

Delhi AQI Update : शनिवार को भी राजधानी में AQI 400 पार, ये इलाका है सबसे प्रदूषित

Delhi AQI Update : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भी AQI 400 पार दर्ज हुई है। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान Grap3 लागू है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 16, 2024 08:43
Share :

Delhi AQI Update : दिल्ली NCR के लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। कई इलाकों में अभी भी AQI 400 पार है, जबकि कुछ इलाकों में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर है। शनिवार सुबह सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के लोगों को अभी भी प्रदूषण से रहत मिली नहीं दिखाई दे रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCP) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। अधिकतर इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली AQI 404 था।

---विज्ञापन---

बता दें कि प्रदूषण का स्तर बच्‍चों और बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफी नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान Grap3 लागू है। कोशिश की जा रही है कि किसी तरह प्रदूषण में कमी लायी जा सके लेकिन ये भी अभी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

दिल्ली का कौन सा इलाका कितना प्रदूषित

कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 404 से भी अधिक दर्ज किया गया, जिसमें अलीपुर में 433, आनंद विहार में 436 और अशोक विहार में AQI 438 दर्ज किया गया। शादीपुर में AQI 451, द्वारका में 418, IGI एयरपोर्ट 397, मुंडका में AQI 424 दर्ज किया गया है। वहीं शिवाजीपार्क में 425, आरके पुरम में 398, आर्या नगर में 396 दर्ज किया गया है।

 

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 16, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें