---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो कल, यह सड़कें रहेंगी बंद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल 16 (जनवरी) को पीएम मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़कों कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। PM Modi's roadshow in Delhi: Several roads […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jan 15, 2023 16:52
जाम का प्रतीकात्मक फोटो
जाम का प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल 16 (जनवरी) को पीएम मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़कों कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

दोपहर 3 बजे से शुरू होगा रोड शो 

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस रोड शो में हिस्सा लेंगे।

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी।

इन मार्गों पर जाम लगेगा 

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है।

इन मार्गों से करें परहेज

गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें।

First published on: Jan 15, 2023 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें