---विज्ञापन---

दिल्ली

संसद की स्थायी समितियों का गठन, BJP को 11 तो Congress को सौंपी 4 की जिम्मेदारी

Delhi News: स्पीकर ने बुधवार को संसद की 24 स्थायी समितियों के गठन कर दिया है. इन समितियों में से 11 भारतीय जनता पार्टी को, 4 कांग्रेस को, 2 टीएमसी को, 2 डीएमके को कमान सौंपी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 1, 2025 23:49
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi, Parliament, BJP, Congress, TMC, NCP, Parliament Standing Committee, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली, संसद, बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, संसद स्थाई समिति
संसद भवन

Delhi News: स्पीकर ने बुधवार को संसद की 24 स्थायी समितियों के गठन कर दिया है. इन समितियों में से 11 भारतीय जनता पार्टी को, 4 कांग्रेस को, 2 टीएमसी को, 2 डीएमके को, 1 समाजवादी पार्टी, 1 जेडीयू, एनसीपी (अजित पवार गुट) और 1 टीडीपी शिवसेना (शिंदे गुट) को कमान सौंपी गई है. इसके अलावा सभी संसदीय समितियों के अध्यक्षों को बरकरार रखा गया है. जिनमें कोई बदलाव नहीं किया गया.

शशि थरूर बने रहेंगे विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष

सरकार द्वारा बुधवार को संसद की समितियों के गठन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, निशिकांत दुबे समेत उन सभी सांसदों को फायदा मिला है, जो पहले से संसदीय समितियों के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे. इसके अलावा राजीव प्रताप रूडी को जल संसाधन मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बनाया गया हैं.

---विज्ञापन---

21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से सदस्य मनोनीत

इसके अलावा टीएमसी सांसद डोला सेन वाणिज्य से जुड़ी समिति और बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल, गृह मामलों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. बैजंयत पांडा को Insolvency and Bankruptcy code select committee और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को जनविश्वास बिल पर सेलेक्ट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. डीएमके के टी. शिव को उद्योग समिति के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। वहीं जेडीयू के संजय कुमार झा को परिवहन समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महिला, बाल विकास, शिक्षा और युवा मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष बनाया गया है. हर समिति में 31 सदस्य होते हैं। 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से सदस्य मनोनीत किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- 25 से घटकर 21 साल होगी सांसद-विधायक का चुनाव लड़ने की उम्र? संसदीय समिति ने मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

---विज्ञापन---
First published on: Oct 01, 2025 11:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.