प्रभाकर मिश्रा/नई दिल्ली
Opposition Parties Alliance INDIA: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई नहीं हो सकी। असल में इस गठबंधन के संक्षिप्त रूप (I.N.D.I.A) को इस्तेमाल करने पर आपत्ति है कि यह देश के अंग्रेजी नाम INDIA से मैच करता है। विरोध को 9 राजनैतिक दलों ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई अगले साल में यानि 4 जनवरी 2024 को होगी।
गिरीश भारद्वाज ने लगाई थी हाईकोर्ट में याचिका
ध्यान रहे, गिरीश भारद्वाज नामक एक कार्यकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर रखी है। इस याचिका में मांग की गई है कि देश के 20 से ज्यादा राजनैतिक दलों (भाजपा का विरोध कर रहे) के गठबंधन के संक्षिप्त नाम पर रोक लगाई जाए। इससे पहले उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष भी अपनी बात रखी, लेकिन जब उस शिकायत पर कोई वाजिब जवाब नहीं मिला तो फिर उन्होंने कोर्ट का रुख किया। इससे आने वाले वक्त में देश में राजनैतिक हिंसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, ऐसे में इस नाम को इस्तेमाल किए जाने रोक लगाई जानी चाहिए।
मूर्खो का सरदार …#PanautiModi #modi pic.twitter.com/iRnnb2xsmR
---विज्ञापन---— I-N-D-I-A (@_INDIAAlliance) November 22, 2023
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED से बड़ा झटका, यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति जब्त
उधर, जैसे ही यह मामला हाईकोर्ट के मंच पर पहुंचा, 9 राजनैतिक पार्टियों ने इसका विरोध किया है। इन पार्टियों की तरफ से एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका की मेंटेनिबिलिटी पर सवाल उठाया तो इस पक्ष को सुनते हुए शुरुआती तौर पर इस नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अब दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 4 जनवरी 2024 को होगी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार; बोला-दाऊद इब्राहिम ने दिया था काम