---विज्ञापन---

प्याज ने किसानों को फिर रुलाया! 10 दिन में आधे हुए दाम, 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग

Onion Price Latest Update: महाराष्ट्र में प्याज के दाम लगातार गिर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद तेजी आई, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद रेट गिर गए। इसलिए किसानों ने सरकार से एक मांग की है, जिस पर अभी तक केंद्रीय मंत्री का कोई रिएक्शन या रिप्लाई नहीं आया है।

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 24, 2024 10:05
Share :
Onion Price Hike
प्याज की आवक भी रेट कम होने का एक कारण है।

Onion Price Decreasing Rapidly: महाराष्ट्र में प्याज के मुद्दे के कारण नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीट महायुति के हाथ से चली गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्याज के दामो में तेजी देखने मिली। अब विधानसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद प्याज के दामो में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। गत 10 दिन में ही लासलगांव प्याज मंडी में दाम 36 रुपये प्रति किलो से घटकर 17 रुपये 25 पैसे होने से किसानों की आंखों में आंसू आने लगे हैं।

पिछले कुछ दिन से नासिक की लासलगांव प्याज मंडी में 25 हज़ार प्याज की आवक हो रही है। 23 दिसंबर को एक क्विंटल यानि 100 किलो प्याज को कम से कम 700 रुपये तो ज़्यादा से ज़्यादा 2851 रुपये दाम मिला है। 12 दिसंबर को प्याज को ज़्यादा से ज़्यादा 5001 रुपये का दाम मिला था, लेकिन सोमवार को यही दाम 2851 रुपये रहा। नाफेड और NCCF ने ख़रीदा हुआ प्याज फ़िलहाल बाजार में आ रहा है। प्याज उत्पादक किसानों ने मांग की है कि सरकारें प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाई गई 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मनाली में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन, क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने जाएं तो जरा संभलकर, पढ़ें IMD का अलर्ट

नासिक के लासलगांव प्याज मार्केट में ऐसे गिर रहे दाम

12 दिसंबर को प्रति क्विंटल प्याज का दाम 3600 रुपये, 13 दिसंबर को 3200 रुपये, 14 दिसंबर को 2700 रुपये, 16 दिसंबर को 2351 रुपये, 17 दिसंबर को 2100 रुपये, 18 दिसंबर को 1900 रुपये, 19 दिसंबर को 1900 रुपये, 20 दिसंबर को 2000 रुपये, 21 दिसंबर को 2000 रुपये, 23 दिसंबर को 1725 रुपये प्रति है। पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ख़त लिखकर मांग की थी कि प्याज के एक्सपोर्ट पर सरकार ने जो 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी, उसको हटाकर प्याज उत्पादक किसानों को राहत दी जाए, लेकिन मंत्री गोयल से अबतक कोई जवाब नहीं आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Chhagan Bhujbal देवेंद्र फडणवीस से मिले, CM बोले- 8-10 दिन दीजिए, नहीं होगा OBC का नुक़सान

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 24, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें