---विज्ञापन---

जिस शावेज खान की पुलिस को तलाश, उसका वीडियो आया सामने; लगाए ये आरोप

Okhla MLA Amanatullah Khan Case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान मामले में अब आरोपी शावेज खान का वीडियो सामने आया है। आरोपी ने पुलिस के खिलाफ ही गंभीर आरोप लगाए हैं। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 12, 2025 19:14
Share :
AAP MLA Amanatullah
AAP MLA Amanatullah Khan (File)

Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर में हत्या के मामले में आरोपी शावेज खान का वीडियो सामने आया है। उसको पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के मामले में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो चुका है। उनके खिलाफ दंगे जैसी धाराएं लगाई गई हैं। अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को ईमेल कर अपनी बात रखी है। खान ने कहा है कि वे ओखला में ही हैं। वहीं, अब आरोपी शावेज ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसे पुराने मामले में अपराधी घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं, जानें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला

---विज्ञापन---

आरोपी कहता है कि उसका 2018 में एक मामले में नाम आया था। उस मामले में पुलिस घर आने लगी थी, जिसके बाद उसे पीओ घोषित कर दिया गया था। साकेत कोर्ट से उसको बेल मिल गई थी। आरोपी अपने वकील और जांच अधिकारी का नाम भी बताता है। आगे शावेज कहता दिख रहा है कि उसकी जमानत मंजूर होने के बाद वेरिफाई भी हो चुकी है। जांच अधिकारी ने कहा था कि जब भी जरूरत होगी, उसे बुला लिया जाएगा। बेल मिलने के बाद से अब तक उसको न तो कोई समन मिला, न ही किसी मामले में नाम आया।

खुद के निर्दोष होने का दावा

शावेज के अनुसार न ही उसका नंबर बदला गया है, न ही पता। शावेज ने आरोप लगाया कि दो पुलिसकर्मी सादे कपड़ों आकर सोमवार को उसको पकड़ लेते हैं। वह परचून की दुकान के पास खड़ा था। उससे पूछा था कि वह शावेज ही है न। इसके बाद उसे भगोड़ा होने की बात कही जाती है। शावेज के अनुसार उसने पुलिस को बताया कि मामले में बेल मिल चुकी है। पुलिसकर्मी और स्टाफ बुला लेते हैं और उसे ले जाने की कोशिश करते हैं। शावेज उनको ऑर्डर दिखाने की बात कहता है, लेकिन पुलिसवाले उसे दुकान में धक्का दे देते हैं। वहां कैमरे भी लगे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:शरद पवार के एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर MVA में बढ़ी दरार! संजय राउत ने दे डाली ये नसीहत

इसी दौरान जांच अधिकारी को फोन करने की बात शावेज कहता है। वे भी उनका पक्ष लेते हुए बेल मिलने की बात कहते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी उनकी भी नहीं सुनते। उसे ले जाने की बात कही जाती है। आरोपी कहता है कि मीडिया में उसके खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है। उसकी दो बेटियां हैं, वह अब भी उसी पते पर रहता है। आरोपी खुद को निर्दोष बताते हुए किसी भी स्तर पर जांच की बात कहता है। मेरा किसी मामले और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। विधायक वहां से निकल रहे थे, जो देखकर रुक गए। कोर्ट से भी उसके बारे में पता किया जा सकता है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 12, 2025 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें