---विज्ञापन---

New Year 2025: नए साल पर दिल्ली में कटे 4583 चालान, शराब पीकर टल्ली मिले 558 लोग

New Year 2025: दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 की रात पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया था। पुलिस ने विशेष नाके लगाकर वाहन चालकों की जांच की। इस दौरान शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले कई लोगों के चालान किए गए।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 1, 2025 21:08
Share :
Delhi news
चेकिंग करती पुलिस। (Photo-ANI)

Delhi News: नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी दिल्ली में कई जगह विशेष नाके लगाकर चेकिंग की। 31 दिसंबर 2024 की पूरी रात विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान कुल 4583 वाहन चालकों के विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटे। जिनमें 558 वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले। 35 लोगों पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना किया गया। 205 वाहन चालकों को गलत साइड ड्राइविंग के लिए चालान थमाए गए। 35 मोटरसाइकिलों पर दो से ज्यादा लोग सवारी करते मिले। 648 बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा कौन? 7 भाषाओं का जानकार लश्कर आतंकी, मुंबई को दहलाने में था अहम रोल

---विज्ञापन---

63 वाहनों को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। दिल्ली यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर से लैस 88 टीमें तैनात की थीं। स्थानीय पुलिस और पीसीआर के साथ ज्वाइंट एक्शन में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी, ओवरस्पीड, लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष नाके लगा रखे थे।

यह भी पढ़ें:जिंदगी की जंग हार गई चेतना, राजस्थान में 10 दिन बाद बाहर निकाली गई बच्ची की मौत

---विज्ञापन---

पुलिस ने प्रमुख जगहों कनॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार, साउथ एक्सटेंशन, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्लेस, लक्ष्मी नगर और मयूर विहार आदि में विशेष नाके लगाए थे। 2023 में नए साल के मौके पर 416, 2022 में 318, 2021 में 25 चालान किए गए थे। वहीं, 2020 में 19 और 2019 में 299 वाहन चालकों के चालान काटे गए थे। इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।

पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी

नए साल को लेकर पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 2500 कर्मियों को तैनात किया था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए 250 विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने CAPF की 11 कंपनियों को तैनात किया था। वहीं, 40 बाइक राइडर फील्ड में उतारे गए थे। पैदल गश्ती दल भी अलर्ट पर थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से जश्न शुरू होने तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक की आवाजाही पर बैन लगाया गया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 01, 2025 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें