Delhi News: नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी दिल्ली में कई जगह विशेष नाके लगाकर चेकिंग की। 31 दिसंबर 2024 की पूरी रात विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान कुल 4583 वाहन चालकों के विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटे। जिनमें 558 वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले। 35 लोगों पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना किया गया। 205 वाहन चालकों को गलत साइड ड्राइविंग के लिए चालान थमाए गए। 35 मोटरसाइकिलों पर दो से ज्यादा लोग सवारी करते मिले। 648 बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।
यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा कौन? 7 भाषाओं का जानकार लश्कर आतंकी, मुंबई को दहलाने में था अहम रोल
63 वाहनों को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। दिल्ली यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर से लैस 88 टीमें तैनात की थीं। स्थानीय पुलिस और पीसीआर के साथ ज्वाइंट एक्शन में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी, ओवरस्पीड, लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष नाके लगा रखे थे।
यह भी पढ़ें:जिंदगी की जंग हार गई चेतना, राजस्थान में 10 दिन बाद बाहर निकाली गई बच्ची की मौत
पुलिस ने प्रमुख जगहों कनॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार, साउथ एक्सटेंशन, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्लेस, लक्ष्मी नगर और मयूर विहार आदि में विशेष नाके लगाए थे। 2023 में नए साल के मौके पर 416, 2022 में 318, 2021 में 25 चालान किए गए थे। वहीं, 2020 में 19 और 2019 में 299 वाहन चालकों के चालान काटे गए थे। इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।
#WATCH | Delhi | Security tightened in the city as the national capital celebrates and welcomes the New Year 2025.
(Visuals from CP) pic.twitter.com/9PYIhboZUM
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
नए साल को लेकर पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 2500 कर्मियों को तैनात किया था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए 250 विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने CAPF की 11 कंपनियों को तैनात किया था। वहीं, 40 बाइक राइडर फील्ड में उतारे गए थे। पैदल गश्ती दल भी अलर्ट पर थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से जश्न शुरू होने तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक की आवाजाही पर बैन लगाया गया था।