New Parliament Building: केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें जारी की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए संसद भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन दो महीने बाद मार्च में होने की संभावना है। अगर मार्च में नए संसद भवन का उद्घाटन होता है तो संभावना है कि बजट सत्र के दूसरे सेशन की कार्यवाही नई बिल्डिंग (New Parliament Building) में चलेगी।
बता दें कि नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। इसे टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। नए भवन में बड़ा हॉल, एक लाइब्रेरी, पर्याप्त पार्किंग और अन्य कक्ष हैं। हॉल और बनाए गए ऑफिस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। आगे तस्वीरों में देखें अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन।
लोटस थीम- द नेशनल फ्लावर पर डिजाइन किए गए राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की क्षमता होगी।
सरकार ने कहा कि नई और मौजूदा इमारतें संसद के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगी।
नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन के पास ही बनाया गया है।
नया संसद भवन एक अत्याधुनिक संवैधानिक हॉल से सुसज्जित है।
सरकार ने कहा कि नए भवन में कार्यालय नवीनतम संचार प्रौद्योगिकी से लैस होंगे।
सरकार ने कहा कि नए भवन में नवीनतम ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस बड़े कमिटि रूम भी होंगे।
नया संसद भवन बाहर से कुछ ऐसा दिखेगा। ऊपर कांसे का अशोक स्तंभ लगाया गया है।
नए संसद भवन की लाइब्रेरी कुछ इस तरह से दिखेगी।
सरकार ने कहा कि संसद भवन के अंदर की नक्काशी और डिजाइन क्षेत्रीय कला और शिल्प के साथ-साथ आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को दिखाएंगे।
बता दें कि नए संसद भवन की आधारशिला दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।