New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है। दिल्ली में लुटियंस के सेंटर में बने नए संसद का 26 मई को उद्घाटन हो सकता है। मोदी सरकार के लिए यह तारीख अहम है। पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी दिन केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया है। चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रधान मंत्री मोदी अचानक नए संसद भवन पहुंचे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पीएम मोदी ने परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों का जायजा लिया और निर्माण में लगे श्रमिकों और अधिकारियों से बातचीत भी की थी।
नया संसद भवन बनकर हुआ तैयार, 26 मई को PM कर सकते हैं उद्घाटन
New Parliament Building | @narendramodi | PM Modi pic.twitter.com/yiqE8nwsFg
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) May 16, 2023
2020 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
पीएम मोदी ने 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सितंबर 2021 में उन्होंने नए परिसर के स्थल का दौरा किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शिलान्यास के दौरान मोदी ने कहा कि सालों से नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। 21वीं सदी के भारत को एक नए संसद परिसर की जरूरत है। पुरानी इमारत ने देश की जरूरतों को पूरा किया नया संसद भवन देश की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
64,500 वर्ग मीटर का है नया संसद भवन
नया संसद भवन परिसर 64,500 वर्ग मीटर में फैला है और यह 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक हिस्सा है। संसद भवन परियोजना की लागत 971 करोड़ रुपये आंकी गई है। इमारत भूकंप प्रतिरोधी है और इसमें प्रत्यक्ष रूप से 2,000 कर्मचारी और अप्रत्यक्ष रूप से 9,000 कर्मचारी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Sabse Bada Sawal: कर्नाटक का चुनाव खत्म, क्या पहलवानों का धरना भी खत्म होगा?