---विज्ञापन---

दिल्ली

‘आलू के बोरे की तरह ठूंसे जा रहे लोग’, राघव चड्ढा ने दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ पर उठाए सवाल

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मच भगदड़ को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी चेतावनी को सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने राज्यसभा में अपनी बात रखने का वीडियो भी शेयर किया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 16, 2025 14:33

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। एक तरफ जहां रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि मैंने इसको लेकर चेतावनी दी थी लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज्यसभा में ट्रेनों में भीड़ को लेकर उचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। महिलाओं और बच्चों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है। यह आपदा घोर कुप्रबंधन और भीड़ नियंत्रण उपायों की कमी का एक ज्वलंत उदाहरण है।

---विज्ञापन---

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आगे लिखा है कि 11 फरवरी को मैंने इस मुद्दे को संसद में उठाया था और रेलवे स्टेशनों पर बेहतर प्रबंधन प्रोटोकॉल की तत्काल आवश्यकता के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए तत्काल सुधार आवश्यक हैं।

वीडियो में क्या बोल रहे राघव चड्ढा?

राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि कई रूट पर आलू की बोरियों की तरह लोगों को ठूंसा जा रहा है और अगर ट्रेन के शौचालय में भी सीट मिल जाये तो इंसान खुद को भाग्यशाली मान रहा है। भेड़ बकरियों की तरह लोगों को ठूंसा जा रहा है, सुविधा के नाम पर सिर्फ धक्का दिया जा रहा है। हमारे देश के भोले-भाले इंसान इसे अपनी किस्मत समझकर स्वीकार कर रहे हैं। भारतीय रेल ने बड़े बड़े दावे किए लेकिन प्रयागराज और आसपास के स्टेशन भी बंद कर दिए गए।

यह भी पढ़ें : हर दिन फ्लाइट से ऑफिस आती-जाती है ये ‘मां’, हजारों रुपये करती खर्च

राघव चड्ढा कह रहे हैं कि सरकार भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई है। इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद ने पूछा कि कहां पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, कोई बता सकता है कि किसके पास कन्फर्म टिकट है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 16, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें