New Delhi: अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले एक बार फिर ईवीएम चर्चा में है। विपक्षी दलों के नेताओं ने इसके विरोध में उतरना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 23 मार्च को अपने आवास पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्यसभा के विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक का एजेंडा ईवीएम रखा गया है। बैठक गुरुवार की शाम छह बजे पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी।
Sharad Pawar to hold opposition leaders' meet in Delhi tomorrow
Read @ANI Story | https://t.co/jDAIianXgs#SharadPawar #NCP #Opposition #EVM #Delhi pic.twitter.com/hNSOnU2FGZ
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2023
जिन्हें ईवीएम पर संदेश, उन्हें मिला आमंत्रण
शरद पवार ने विपक्षी दलों के नेताओं को एक चिट्ठी भी लिखी है। शरद पवार ने बताया कि बैठक में उन सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया, जिन्हें ईवीएम पर संदेह है। बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में और प्रतिष्ठित आईटी पेशवरों और क्रिप्टोग्राफरों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है।
अब आम आदमी भी जता रहा संदेह
उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी ने मई 2022 में निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा था और इसके दो हफ्ते बाद रिमाइंडर भी भेजा। लेकिन चुनाव आयोग ने उनके पत्र को स्वीकार तक नहीं किया।
सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार शामिल हैं। ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर अब आम आदमी भी शंका जता रहा है।
यह भी पढ़ें: Explainer: क्या है अमृतपाल का ABC गैंग? NIA ने क्यों बढ़ाया 9 राज्यों में जांच का दायरा? कौन करता है फंडिंग?