---विज्ञापन---

दिल्ली

NCB ने दिल्ली के फार्महाउस से बरामद की 262 करोड़ की ड्रग, नोएडा का सेल्स मैनेजर निकला मास्टरमाइंड

Narcotics Control Bureau: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में एक बड़ा खुलासा करते हुए 262 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की ड्रग्स बरामद की है. टीम ने एक फार्महाउस पर की गई छापेमारी के दौरान अहम लीड मिली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 21:22
Narcotics Control Bureau, NBC, methamphetamine, Noida, Home Minister Amit Shah, Delhi Police, drug smuggler, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनबीसी, मेथाम्फेटामिन, नोएडा, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली पुलिस, ड्रग्स तस्कर
पकड़ा गया आरोपी

Narcotics Control Bureau: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में एक बड़ा खुलासा करते हुए 262 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की ड्रग्स बरामद की है. टीम ने एक फार्महाउस पर की गई छापेमारी के दौरान अहम लीड मिली थी. जिसके बाद NCB पिछले तीन दिनों से लगातार ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क का खुलासा हुआ है. NCB ने बीती 20 नवंबर को छतरपुर एन्क्लेव फेज-2 स्थित एक घर में छापेमारी के दौरान 328.54 किलो मेथाम्फेटामिन बरामद की गई. छापेमारी के दौरान बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस मामले में टीम ने NCB ने एनसीआर के नोएडा से 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार किया है.

नोएडा से पकड़ा गया मुख्य आरोपी शेन वारिस

NCB ने जांच के बाद नोएडा के सेक्टर-5, हरौला से शेन वारिस को गिरफ्तार किया है. शेन वारिस मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले के मंगरौली गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के समय वह नोएडा किराए पर रह रहा था और एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता था. जांच में पता चला कि आरोपी अपने “बॉस” के निर्देश पर फर्जी सिम कार्ड और व्हाट्सऐप, जांगी जैसे गुप्त चैट ऐप का इस्तेमाल करता था. अपनी लोकेशन और गतिविधियां ट्रेस होने से बचने के लिए वह इन ऐप का इस्तेमाल करता था. पूछताछ में उसने ड्रग नेटवर्क में अपनी भूमिका स्वीकारी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी टीम को बताई है. उसने एक महिला एस्टर किमीनी का नाम भी बताया. जिसके जरिए एक बड़ा नशे का कंसाइनमेंट पोर्टर राइडर के जरिए भेजा गया था.

---विज्ञापन---

गृह मंत्री ने दी NCB और दिल्ली पुलिस की टीम को बधाई

NCB ने 20 नवंबर को छतरपुर एन्क्लेव फेज-2 के एक घर में छापेमारी की. यहां से 328.54 किलो मेथाम्फेटामिन बरामद की गई थी. इतनी बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स की बरामदगी को एजेंसी हाल के वर्षों में सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मान रही है. शेन की जानकारी से एजेंसी को न केवल माल बरामद करने में मदद मिली. बल्कि नेटवर्क के विदेशी लिंक, उसके स्थानीय साथी, सप्लाई रूट और लेन-देन के तरीकों का भी सुराग मिला है. वहीं इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारी सरकार बहुत तेज़ी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है. ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को ज़ोरदार तरीके से अपनाते हुए, नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपये कीमत का 328 kg मेथामफेटामाइन ज़ब्त करके और दो लोगों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी मिली. यह ऑपरेशन PM मोदी जी के ड्रग-फ्री इंडिया के विज़न को पाने के लिए बिना रुकावट मल्टी-एजेंसी कोऑर्डिनेशन का एक शानदार उदाहरण था. NCB और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम को बधाई.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, ISI से संपर्क रखने वाला कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर ढेर

First published on: Nov 23, 2025 09:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.