---विज्ञापन---

पंजाब में AAP ने किया दलितों का अपमान, अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर भड़के संबित पात्रा

Sambit Patra Press Conference : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी से सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर AAP पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 27, 2025 13:34
Share :

Sambit Patra Press Conference : संबित पात्रा ने कहा कि संसद की शुरुआत में ही संविधान पर चर्चा की मांग की है लेकिन सुबह जो खबर सामने आई, वो दिल दहला देने वाली है। कल ही हमने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया लेकिन पंजाब में जो भी कुछ हुआ, वो शर्मनाक है। बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़ी से क्षति पहंचाई गई।

संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि अरविंद केजरीवाल की AAP की कौन सी साजिश है कि कोतवाली पुलिस के सामने बाबा साहेब की प्रतिमा का अपमान किया गया? आंबेडकर के इस अपमान पर उनकी पूरी टीम चुप है। संबित पात्रा ने कहा कि ये बिना सहमित के ये नहीं हो सकता।

---विज्ञापन---

SAIL BAIL JAIL- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब AAP ने दलितों का अपमान किया है। पंजाब में दलित सीएम बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक नहीं बनाया गया। आप का असली चेहरा आप-दा है। SAIL, JAIL और BAIL… पहले दिल्ली को बेचना, फिर जेल जाना और अब चुनाव लड़ना है। संबित पात्रा कहना है कि केजरीवाल अमृतसर उस जगह जाएं, जहां आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया गया। वहां जाकर साष्टांग नमन करें और माफी मांगें। संबित पात्रा ने केजरीवाल से पद से इस्तीफे की मांग की है।

अपने ऊपर हमला ना करवाएं केजरीवाल जी-संबित

संबित पात्रा ने कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर कोई हमला करवा सकते हैं और इसका इल्जाम भाजपा पर लगायेंगे। मैं उसने कहना चाहता हूं कि वह यह ड्रामा ना करें बल्कि दलितों से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता और जमानती के बीच हो रहा है।

यह भी पढ़ें : क्या आपने ‘शीश महल’ के अंदर का नजारा देखा? Video में देखें कैसा दिखता है दिल्ली CM हाउस

इसके बाद संबित पात्रा ने एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे आरोपों जा जिक्र कर तंज कसा है। जिसमें केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन, अमानतुल्ला खान, सौरभ भरद्वाज समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 27, 2025 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें