---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धरा आतंकी डल्ला का करीबी; NIA को भी थी बदमाश की तलाश

Most Wanted Harjeet Singh@Harry Mour Arrested: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके का करीबी हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़ शनिवार को दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 7, 2023 21:16
Share :

राहुल प्रकाश/नई दिल्ली

पिछले कुछ दिनों से देश की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर चल रहा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला का एक करीबी शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। डल्ला के अलावा पिछले महीने कनाडा में मार दिए गए गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके का भी करीबी बताए जा रहे इस बदमाश को आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के आरोपों में घिरे इस आरोपी की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़ के रूप में हुई है। आरोप है कि अपने ही जैसे उपनाम वाले एक और बदमाश के साथ मिलकर भारत में गैंगस्टर टैरर मॉड्यूल का काम संभाले हुए था, जिसे गिरफ्तार किए जाने के बाद अब इसकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी थी।

---विज्ञापन---
  • फरीदबाद किसी से मिलने जा रहा था पंजाब के बठिंडा का रहने वाला हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़, टारगेट किलिंग के 4 मामलों के अलावा टेरर मॉड्यूल चलाने के लिए था पुलिस और एनआईए के रडार पर

ध्यान रहे, बीती 20 सितंबर को कनाडा के शहर विनिपेग में पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुन्नेके की किसी ने हत्या कर दी थी। उसके ताल्लुक आतंकी घोषित मोगा मूल के गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के साथ भी थे, जो खालिस्तान समर्थक होने की वजह से ही आतंकियों की श्रेणी में शुमार है। इन दोनों का एक और करीबी बठिंडा का रहने वाला 27 वर्षीय हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड़ भी पुलिस के रडार पर था।

यह भी पढ़ें: ‘BJP के 10 साल में कई गोडसे बने, लेकिन 75 साल में दूसरा गांधी नहीं हुआ’…महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

---विज्ञापन---

पुलिस सूत्रों की मानें तो नशे का आदी हैरी मौड़ लगभग 4 साल पहले सुक्खा दुन्नेके के संपर्क में आया और उसके बाद सुक्खे ने अर्शदीप डल्ला के साथ उसकी पहचान कराई। उन्हीं दोनों के इशारे पर हैरी राजपुरा के साथ भारत में हथियारों और नशे की तस्करी करनी शुरू कर दी। कबड्डी प्लेयर संदीप नग्गल समेत पंजाब में 4 टारगेट किलिंग में भी शामिल रहा। हत्या और खालिस्तानियों के संपर्क में रहने के कारण पिछले काफी वक्त से पुलिस और एनआईए उसकी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: फर्जी हो सकता है आपकी जेब में रखा 500 का नोट, ऐसे पहचानें असली और नकली में Difference

शनिवार को आरोपी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि पुलिस को आरोपी के दिल्ली के रास्ते फरीदाबाद किसी से मिलने जाने को लेकर सूचना मिली तो इसके तुरंत बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सरिता विहार से गिरफ्तार कर लिया गया।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 07, 2023 08:25 PM
संबंधित खबरें