Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से दायर चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था। हालांकि जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ जांच अभी भी चल रही है।
सीबीआई की ओर से इस मामले में दायर की गई यह पहली चार्जशीट है। चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली सहित मामले में आरोपी सात लोगों को नामजद किया गया है।
CBI has filed Chargesheet in Delhi Excise Policy scam case against seven accused in the court: CBI sources
— ANI (@ANI) November 25, 2022
---विज्ञापन---
चार्जशीट में ये नाम शामिल
विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली के अलावा चार्जशीट में शामिल किए गए अन्य लोगों में शराब व्यापारी समीर महेंद्रू, बोइनपल्ली के सहयोगी अरुण पिल्लई, मुथु गौतम और दो लोक सेवक हैं जो पहले आबकारी विभाग में कार्यरत थे।
सीबीआई की चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के समक्ष दायर की गई है। चार्जशीट में कहा गया है कि लाइसेंसधारियों के साथ साजिश और संबंधित धन के लेन-देन जैसे विभिन्न पहलुओं पर लोक सेवकों और अन्य की संलिप्तता पर आगे की जांच लंबित है। बाद में सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की जाएगी।
अदालत ने 10,000 पन्नों के दस्तावेजों पर संज्ञान लेने से पहले उन पर विचार करने के लिए 30 नवंबर को सुनवाई निर्धारित की है।