Lok Sabha MP Chain Snatching: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ आज दिल्ली में चेन स्नैचिंग हुई। घटना के बाद मानसून सेशन के लिए संसद पहुंची सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि वह मानसून सत्र के लिए दिल्ली आई हुई हैं और तमिलनाडु भवन में रह रही हैं, क्योंकि उनके सरकारी आवास की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है।
सांसद सुधा ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे वे तमिलनाडु की अन्य महिला राज्यसभा सांसद के साथ दूतावास की रोड पर टहलने गई थीं। इस दौरान हेलमेट पहने एक व्यक्ति आया और उसने गले से चेन झपटी ली। छीना झपटी में उसने कपड़े तक फाड़ दिए। फिर वह फरार हो गया। शोर मचाया, लेकिन कोई मदद करने के लिए नहीं आया। घटना के बाद दोनों सरकारी गेस्ट हाउस की ओर चल पड़ीं। रास्ते में पुलिस वाले मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी।
VIDEO | "A man snatched my chain, tore my clothes and left; I went to hospital for minor neck injury," says MP R Sudha on gold chain snatching incident in Delhi's Chanakyapuri.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5bfuRVshUr
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया स्नैचिंग का केस
सांसद सुधा ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन दूसरे पुलिस थानों को घटना की सूचना देकर अलर्ट नहीं किया। फिर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। तमिलनाडु भवन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लोकसभा सांसद ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखकर ईमेल भी किया है। उम्मीद है कि वे चेन स्नैचिंग मामले में कार्रवाई करेंगे, क्योंकि चौंकाने वाली बात यह है कि जिस इलाके में वे टहल रही थीं, वह VIP इलाका है और सुबह के समय वहां कोई सुरक्षा कर्मी नहीं थी। BJP की ‘डबल इंजन’ वाली सरकार दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की बात तो करती है, लेकिन सुरक्षा है कहां?
Delhi | Member of Parliament from Mayiladuthurai Lok Sabha constituency in Tamil Nadu, R. Sudha writes to Union Home Minister Amit Shah, stating that her gold chain was snatched and she suffered injuries in th incident this morning near Poland Embassy in Chanakyapuri area. She… pic.twitter.com/YLWGZ2vqad
— ANI (@ANI) August 4, 2025
क्या हुआ सांसद सुधा के साथ?
बता दें कि आज 4 अगस्त 2025 की सुबह करीब 6:15 बजे तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग हुई। स्नैचिंग पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास हुई, जब सुधा मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। उनके साथ DMK की राज्यसभा सांसद राजाथी सलमा भी थीं। चेन स्नैचिंग के दौरान सांसद सुधा की गर्दन में चोट लगी और उनका चूड़ीदार भी फट गया। सांसद सुधा और उनकी साथी मदद के लिए चिल्लाईं, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों ने कोई सहायता नहीं की। घटना के बाद सांस सुधा ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि अगर एक सांसद दिल्ली में सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाएं कहां सुरक्षित होंगी?