Lok Sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमाने का प्रयास करता है। इस उम्मीद के साथ की शायद तकदीर और जनता का साथ मिले और कामयाबी गले लग जाए। दिल्ली में कभी आप पार्टी यानी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे कुछ जब अलग हुए तो उन्होंने आम आदमी सेना बनाई। आप पार्टी की तरह ही दिल्ली की सियासत में बसने की कोशिश भी की। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के खिलाफ आम आदमी सेना दिल्ली की 7 सीट पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी सेना
आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में संघर्ष करेगी। आम आदमी सेना इस बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली से अपने सभी सात सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। आम आदमी सेना उन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, जिस पर आप पार्टी राजनीति को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कौन हैं अरविंद राजभर? जो NDA से घोसी सीट पर लड़ेंगे चुनाव
उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी करेगी आम आदमी सेना
आम आदमी सेना बेरोजगारी, शिक्षा, साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। महिला सशक्तिकरण महिला रोजगार और महिला विकास के साथ-साथ बाल विकास भी उसके एजेंट में शामिल होगा। आम आदमी सेना जल्द ही इसके लिए आगे की रणनीति बनाकर एक बड़ी घोषणा भी करने वाली है कि वह सात सीटों पर किस-किस को चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। इसमें गरीब तबके के लोग को आधार बनाया जाएगा, जो आम लोगों से जुड़ सके।