LG VK Saxena Slams Arvind Kejriwal: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम दिल्ली में जल संकट के प्रति दिल्ली सरकार का गैरजिम्मेदाराना रवैया देख सकते हैं। आज दिल्ली में लोग पानी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर टैंकरों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। लेकिन सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे राज्यों पर फोड़ रही है। दिल्ली में 24 घंटे पानी की आपूर्ति का मुख्यमंत्री का वादा अब तक छलावा साबित हुआ है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश लगातार दिल्ली को अपने तय कोटे का पानी दे रहे हैं। इसके बावजूद आज दिल्ली में पानी की भारी किल्लत का सबसे बड़ा कारण यह है कि उत्पादित पानी का चौवन फीसदी हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाता।
#WATCH | Delhi LG, VK Saxena says, “From the last few days, we can see the irresponsible attitude of the Delhi government towards the water crisis in Delhi. Today in Delhi, people are seen risking their lives and running behind tankers to get water. But the government is blaming… pic.twitter.com/YVo5QpdakD
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 31, 2024
पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों के कारण आपूर्ति के दौरान 40 फीसदी पानी बर्बाद हो जाता है। पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत या बदलाव नहीं किया जा सका और न ही पर्याप्त पाइप बिछाए गए। यह पानी टैंकर माफिया द्वारा चुराकर गरीबों को बेचा जाता है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ दिल्ली के अमीर इलाकों में औसतन 1.5 लाख लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 550 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि दूसरी ओर गांवों और मलिन बस्तियों में प्रति व्यक्ति औसतन केवल पंद्रह लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
#WATCH | Delhi LG, VK Saxena says, “…It has become a habit of the Delhi government to hide its inefficiency and inability during the past 10 years. They blame others for their every failure and just avoid their responsibilities by doing social media press, conferences and court… https://t.co/lqV0Q5TXKE pic.twitter.com/36sTArgHy3
— ANI (@ANI) May 31, 2024
एलजी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में अपनी अक्षमता और अक्षमता को छुपाना दिल्ली सरकार की आदत बन गई है। वे अपनी हर विफलता के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं और सोशल मीडिया प्रेस, कॉन्फ्रेंस और कोर्ट केस करके और जनता को गुमराह करके अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं। मेरा मानना है कि दिल्ली में पानी की यह कमी सिर्फ सरकार के प्रबंधन की वजह से है।
ये भी पढ़ेंः ‘PM वोट नहीं मांग रहे…विपक्ष को भी ऐसा करने का अधिकार…’ कांग्रेस की शिकायत पर बोला चुनाव आयोग
ये भी पढ़ेंः देश में भीषण गर्मी के बीच Assam में बाढ़ जैसे हालात, एक की मौत, देखें Video