---विज्ञापन---

Jitan Ram Manjhi Meet Amit Shah: दिल्ली में अमित शाह से मिले बिहार के पूर्व CM जीतन मांझी, क्या NDA में होंगे शामिल?

Jitan Ram Manjhi Meet Amit Shah: पटना में 23 जून को नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका देते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इस दौरान उनके साथ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 21, 2023 17:02
Share :
Jitan Ram Manjhi, Santosh Suman, Amit Shah, HAM, NDA
Jitan Ram Manjhi Meet Amit Shah

Jitan Ram Manjhi Meet Amit Shah: पटना में 23 जून को नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका देते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और मांझी के बेटे संतोष सुमन भी मौजूद रहे। संभावना है कि गुरुवार को मांझी अपनी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) का बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं।

जीतन राम मांझी 20 मई 2014 से 20 फरवरी 2015 तक बिहार के 23वें मुख्यमंत्री रहे हैं। वह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष हैं।

---विज्ञापन---

संतोष ने नीतीश पर लगाया था ये आरोप

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी नीतीश सरकार में मंत्री थे। उन्होंने 13 जून को मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि जडयू चाहती है कि हम अपनी पार्टी को उनके साथ मर्ज कर दें। लेकिन हमें ये मंजूर नहीं हैं। हम अकेले संघर्ष करेंगे। हमें जदयू में विलय नहीं करना है। नीतीश कुमार लगातार हमसे विलय करने के लिए कह रहे थे, लेकिन हमने इनकार कर दिया।

मांझी को नहीं मिला था विपक्षी एकता बैठक का न्योता

जीतनराम मांझी सीएम नतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। दरअसल नीतीश कुमार 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में जीतनराम को न्योता नहीं दिया गया है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने खुलकर स्वीकार किया था कि उन्हें विपक्षी एकता के नाम पर पटना में होने वाली बैठक के लिए बुलावा नहीं मिला है।

संतोष मांझी के इस्तीफा देने से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। मीडियाकर्मियों ने उनके पूछा कि आप मजाक तो नहीं कर रहें? जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि आपको जो समझना है समझिए लेकिन हमारी पार्टी एक भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि जीतन राम मांझी ने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

इस दौरान उनके साथ उनके बेटे संतोष भी मौजूद थे। तब उन्होंने नीतीश के सामने मांग रखी थी कि उनकी पार्टी 5 लोकसभा सीट दिया जाए।

यह भी पढ़ें: West Bengal Panchayat polls: पंचायत चुनाव में हिंसा, बंगाल के लिए शर्म की बात है, कलकत्ता HC ने दिए CBI जांच के आदेश

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 21, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें