Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई शहरों के लोगों के दिन की शुरुआत शनिवार को बारिश के साथ हुई। रात में छाए बादल आखिरकार तेज गर्जना के साथ शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के बाद बरस पड़े। ज्यादातर इलाकों में बादल अब भी छाए हैं और मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार दिन में भी बारिश हो सकती है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
इस बीच जलभराव के चलते कुछ इलाकों में वाहनों की रफ्तार थमने की खबर आ रही है। बदरपुर, आश्रम, लाजपतनगर और आनंद विहार समेत दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव से जाम लग गया है। कुछ स्थानों पर एक फीट से अधिक पानी भरा हुआ है।
पारा गिरने के अनुमान
दिल्ली के अलावा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश होने की जानकारी मिली है। राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बारिश की तस्वीरें भी समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी की हैं। इसमें दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हो रही है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सवेरे से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से पारे में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे गर्मी व उमस से राहत मिलने के आसार हैं।
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city; visuals from Shastri Bhawan. pic.twitter.com/ScJLt3Gp8r
— ANI (@ANI) August 19, 2023
गर्मी से राहत मिलने के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार हैं। कुल मिलाकर आगामी सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी।
गिर सकता है तापमान
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली के साथ एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून रूठा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तो काफी समय से बारिश नहीं हो रही है। इस बीच पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। इस बीच दो-तीन बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है।
शुक्रवार रहा सबसे गर्म दिन
पिछले कई दिनों से खुस्क मौसम के चलते दिल्ली और एनसीआर के शहरों में गर्मी पड़ रही है। आलम यह रहा है दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन शुक्रवार (18 अगस्त) रहा। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वायु प्रदूषण से राहत बरकरार
मौसम की मेहबानी से दिल्ली और एनसीआर के शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति ठीक है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 153 रहा और शनिवार को बारिश के बाद इसमें और कमी आ सकती है। कुल मिलाकर वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिली हुई है।