Heavy fog in Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरा छाया रहा। इसका सबसे अधिक प्रभाव विमान और रेल सेवाओं पर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा। कोहरे के कारण 400 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं 40 से अधिक ट्रेनें देरी से रवाना हुईं।
विमानों की उड़ान के समय को लेकर यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कैट-3 के विमानों को छोड़कर बाकी सभी उड़ानों में देरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी 20 अंतराष्ट्रीय विमानों से देरी से उड़ान भरी। हालांकि इस दौरान किसी भी विमान को डायवर्ट नहीं किया गया। दिल्ली के कई रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को रेलगाड़ियां कई घंटे की देरी से पहुंची। वहीं दिल्ली से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों को भी कई घंटे की देरी से चलाया गया।
घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट
घने कोहरे के कारण राजधानी और वंदे भारत जैसी गाड़ियां कई घंटे की देरी से रवाना हो पाई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे से सटे पालम हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। पालम एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सबसे कम दृश्यता शून्य मीटर की दर्ज की गई। जो इसके बाद 50 तक पहुंची। राजधानी में घने कोहरे के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली अधिकांश ट्रेनें देरी से चली। जानकारी के अनुसार महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गोमती एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 41 गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया।
ये भी पढ़ेंः भयंकर ठंड-घने कोहरे के बीच होगी बारिश, 5 राज्यों में तूफान का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की प्रकिया जारी है। हालांकि उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
ये भी पढ़ेंः भारी बर्फबारी, सड़कें-हाईवे-स्कूल बंद और…जानें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के कैसे हैं हालात?