Delhi News: दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर गुरुवार तड़के एक बड़े हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रको की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में करीब 25 कांवड़िए सवार थे।
हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के मुताबिक, सिरसपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हुई। दुर्घटना का शिकार एक ट्रक नांगलोई के पास से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर पार कर कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी।
हादसे में 15 से अधिक लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 14 लोगों घायल हुए हैं, जिन्हें सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया गया है। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि पांच अन्य घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया है।