Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हैं। यहां बीजेपी ने अब तक 59 और कांग्रेस ने 64 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
इसी बीच राजधानी की एक सीट ग्रेटर कैलाश इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, बीजेपी द्वारा यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व महापौर आरती मेहरा और निगम पार्षद शिखा राय समेत कई बड़े नेताओं में से किसी एक को टिकट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट। pic.twitter.com/fOosOZAK66
— Congress (@INCIndia) January 14, 2025
---विज्ञापन---
स्मृति ईरानी दिल्ली की वोटर नहीं
राजनीतिक जानकारों की मानें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस चुनावी रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। दरअसल, वह दिल्ली की वोटर नहीं हैं और अब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ऐसे में वह नए वोटर लिस्ट में भी शामिल नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट
सौरभ भारद्वाज के सामने चाहिए मजबूत प्रत्याशी
ग्रेटर कैलाश सीट पर बीजेपी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो जिताऊ हो, जिसका चेहरा और राजनीतिक ग्राफ आप उम्मीदवार पर हावी हो सके। दरअसल, ग्रेटर कैलाश विधानसभा में 2020 में आप के सौरभ भारद्वाज 16809 वोटों के अंतर से जीते थे। उन्होंने बीजेपी की शिखा राय को हराया था। इससे पहले 2015 में सौरभ भारद्वाज ने 57589 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। उस समय बीजेपी के राकेश कुमार गुलिया को 43006 वोट मिले थे।
कांग्रेस के गर्वित सिंघवी चुनाव मैदान में
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने सौरभ भारद्वाज को टक्कर देने के लिए अपने तेज तर्रार नेता गर्वित सिंघवी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी का इस सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है। शिखा राय के प्रोफाइल की बात करें तो वह वकील हैं और अभी ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड में पार्षद हैं। वहीं, मीनाक्षी लेखी 2014 से 2024 तक नई दिल्ली से सांसद थीं, लेकिन बीजे लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। ऐसे में अटकलें हैं कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है।
ये भी पढ़ें: CM आतिशी और AAP के खिलाफ अब तक 5 केस, जानें किन-किन मामलों में दर्ज हुई FIR