---विज्ञापन---

Chhapra Hooch Tragedy: छपरा कांड पर गिरिराज सिंह बोले- बिहार में शराब ‘भगवान’ के समान, आप इसे देख नहीं सकते

Chhapra Hooch Tragedy: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 14, 2022 16:04
Share :

Chhapra Hooch Tragedy: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में शराब भगवान बन गई है। यह राज्य में हर जगह मौजूद है लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता है।

---विज्ञापन---

नीतीश के बयान पर बोले गिरिराज

बिहार विधानसभा में छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने 10 साल पहले तक ऐसा नहीं किया था। गिरती लोकप्रियता और बढ़ती उम्र के कारण उन्हें गुस्सा आता है।’

बता दें कि बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर उस समय आपा खो दिया जब भाजपा विधायकों ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर उन पर निशाना साधने की कोशिश की।

नीतीश बोले- हद कर रहे हो तुम लोग

विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार ने कहा, “क्या हो गया, जहरीली शराब, हद कर रहे हो तुम लोग।” जदयू नेता भाजपा विधायकों को चुप रहने का इशारा भी करते नजर आए।

यह तब हुआ जब विधानसभा के अंदर छपरा में जहरीली शराब कांड और नौकरी के इच्छुक लोगों पर लाठीचार्ज जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक उनसे माफी मांगने के लिए कहने लगे, जिसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा हुआ।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 14, 2022 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें