Chhapra Hooch Tragedy: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में शराब भगवान बन गई है। यह राज्य में हर जगह मौजूद है लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता है।
"बिहार में शराब नीतीश कुमार की निगरानी में बिक रही है"
◆ BJP सांसद @girirajsinghbjp @kumarrgaurrav pic.twitter.com/uuqS8Fv3qW
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2022
नीतीश के बयान पर बोले गिरिराज
बिहार विधानसभा में छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने 10 साल पहले तक ऐसा नहीं किया था। गिरती लोकप्रियता और बढ़ती उम्र के कारण उन्हें गुस्सा आता है।’
बता दें कि बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर उस समय आपा खो दिया जब भाजपा विधायकों ने छपरा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर उन पर निशाना साधने की कोशिश की।
विधानसभा में गुस्से से तिलमिलाए CM नीतीश कुमार
◆ CM ने BJP विधायकों के लिए 'तुम' शब्द का इस्तेमाल कर दिया
◆ CM – "तुम लोगों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे"#NitishKumar | Nitish Kumar @SauravKu_News24 pic.twitter.com/0BKfczwwxn
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2022
नीतीश बोले- हद कर रहे हो तुम लोग
विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार ने कहा, “क्या हो गया, जहरीली शराब, हद कर रहे हो तुम लोग।” जदयू नेता भाजपा विधायकों को चुप रहने का इशारा भी करते नजर आए।
यह तब हुआ जब विधानसभा के अंदर छपरा में जहरीली शराब कांड और नौकरी के इच्छुक लोगों पर लाठीचार्ज जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक उनसे माफी मांगने के लिए कहने लगे, जिसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा हुआ।