G-20 समिट के चलते दिल्ली में 3 दिन ट्रेनें नहीं दौड़ेंगी। 8 से 10 सितंबर तक अलग-अलग रूटों पर चलने वालीं 207 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। 15 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ऐसे में अगर आपको भी दिल्ली से ट्रेन पकड़नी है या दिल्ली किसी काम से आना है तो अपनी ट्रेन का स्टेट्स जरूर चैक कर लें, अन्यथा परेशानी उठानी पड़ेगी।
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की है। इन सूची में उन ट्रेनों के नाम भी हैं, जिनका रूट बदला गया है, जिनके स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं, जिनके रूट छोटे किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 139 भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके यात्री अपनी ट्रेन का स्टेट्स जान सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से भी यात्री अपनी ट्रेन का स्टेट्स चैक कर सकते हैं।
ट्रेनों का स्टेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें…