G 20 Summit 2023 In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। इसके सफल आयोजन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों जुटी हुई हैं। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा की तैयारी भी अंतिम चरण में हैं।
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहती है। ऐसे में जी-20 सम्मेलन के चलते केंद्र सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। ऐसे में सुरक्षा का जिम्मा भारतीय सेना के हवाले भी है। इसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस और प्रशासन की जरूरत के अनुसार, भारतीय सेना मदद करेगी। यहां तक प्लान है कि अगर गड़बड़ी की कोशिश हुई तो सेना और पुलिस कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।
सुरक्षा व्यवस्था का फूलप्रूफ खाका तैयार
जी-20 सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली जिले में होना है। ऐसे में इस इलाके में 7 सितंबर की रात से ही कई तरह प्रतिबंध लग जाएंगे। खासतौर से वाहनों की आवाजाही पर कई तरह का प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ जरूरी सामान वाले वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। लोगों के लिए रूट डायवर्जन प्लान अभी से जारी कर दिया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से विदेश मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बना लिया है।
दिल्ली-गुरुग्राम के होटलों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान
मिली जानकारी के अनुसार, 20 देशों से आए मेहमानों के लिए दिल्ली और इससे सटे शहर गुरुग्राम के 18 होटलों में इंतजाम किए गए हैं। ये तीन दिन तक विदेशी मेहमानों के लिए रिजर्व रहेंगे। इसका मतलब यह है कि इन होटलों में सामान्य लोगों के ठहरने पर प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली के ली मेरिडियन, मौर्या शेरेटन, इंपीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, शांग्री-ला, ग्रांड, ताजमहल, फुलमेन, कलेरिजेज और आइटीएस मौर्या के अलावा गुरुग्राम के के लीला एंबियंस और ओबेराय में विदेशी मेहमानों के ठहराव का इंतजाम पूरा कर लिया गया है।