नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल ने छठ पूजा के कारण 30 अक्टूबर (रविवार) को राष्ट्रीय राजधानी में ‘ड्राय डे’ घोषित किया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 की धारा 2 (35) के तहत छठ पूजा के अवसर पर रविवार को ‘ड्राय डे’ घोषित करने का निर्णय लिया है।
पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के लिए विजयी क्षण
इससे पहले दिन में भाजपा के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठ पूजा पर “दिल्ली और त्योहार की पवित्रता बनाए रखने” के लिए ड्राय डे घोषित करने के लिए लिखा है। गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर छठ पूजा के लिए उपराज्यपाल को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक विजयी क्षण था।
In a first, @LtGovDelhi declares Chhath on Sunday 30.10.2022, as Dry Day in the Capital. The LG, in his capacity as "Government" as per Section 2 (35) of Delhi Excise Act, 2009, has done the same.
Thanks 🙏
---विज्ञापन---— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 28, 2022
दिल्ली कांग्रेस ने की थी मांग
बुधवार को दिल्ली कांग्रेस ने छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश और ड्राय डे घोषित करने की मांग की थी। उसी दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना पर निर्दिष्ट घाटों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति दी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भक्तों के लिए स्वच्छ घाट और पानी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। छठ पूजा 30 और 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यह त्यौहार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है।