Farmers protest effect on metro rail: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के चलते यहां 9 मेट्रो स्टेशनों पर एंटी और एग्जिट बंद कर दिया गया है। बंद किए गए 9 मेट्रो स्टेशनों में से कई नई दिल्ली इलाके के हैं। जिससे यहां आसपास सरकारी ऑफिस और अन्य जगहों से सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखे और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। लोगों से अपील है कि वह नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से सफर करें।
Service Update
---विज्ञापन---A few gates may be closed in following stations as per security instructions. However, stations are operational.
1. Central Secretariat
2. Rajiv Chowk
3. Udyog Bhawan
4. Patel Chowk
5. Mandi House
6. Barakhamba Road
7. Janpath
8. Khan Market
9. Lok Kalyan Marg---विज्ञापन---— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 13, 2024
इन मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए हैं
- बाराखंभा रोड
- मंडी हाउस
- उद्योग भवन
- केंद्रीय सचिवालय
- खान मार्केट
- पटेल चौक
- राजीव चौक
- जनपथ
- लोक कल्याण मार्ग
यहां से पकड़ें मेट्रो
जानकारी के अनुसार बाराखंभा रोड और मंडी हाउस मेट्रो जंक्शन के गेट बंद हैं। ऐसे में आप बस, ऑटो या अन्य किसी माध्यम से आईटीओ, प्रगतिमैदान या फिर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते हैं और यहां से मेट्रो पकड़े सकते हैं। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के गेट बंद होने पर लोग प्रगतिमैदान, इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशान और आईटीओ मेट्रो स्टेशन से सफर करें।
#WATCH | Police use water cannons to disperse the protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/TbdXCytCMX
— ANI (@ANI) February 13, 2024
बस, ऑटो का करें यूज, पुलिस ने इसलिए बढ़ाई सुरक्षा
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, रफी मार्ग, समेत नई दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों से वाया मथुरा रोड या सीपी आउटर सर्किल से आईटीओ या रिंग रोड पर पहुंचा जा सकता है। यहां रास्तों में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। रिंग रोड से कनॉट प्लेस जाने वाले रास्तों पर पुलिस जगह-जगह वाहन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार किसानों आंदोलन के बहाने आवारागर्दों के दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका है। जिससे संसद भवन, इंडिया गेट अन्य जगहों के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है।
पुलिस ने यह किए हैं बंदाेबस्त, लोगों से सहयोग करने की अपील
पुलिस अधिकारियों के अनुसार उत्तर पूर्वी के गाजीपुर बॉर्डर, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर और अन्य एंट्री प्वाइंट से सटे इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। ट्रैफिक मूवमेंट को केएमपी पर डायवर्ट किया गया है। सिंघू बॉर्डर पर हरियाणा व पंजाब से पहुंच रहे किसानों को रोका जा रहा है। यहां अतिरिक्त बंदाेबस्त करते हुए पहले से ही सीमेंट के बैरिगेट और कटिले तार बिझाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा लोगाें को आवाजाही में हो रही दिक्कत पर खेद जताया है। बता दें इससे पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान व हरियाणा पुलिस के बीच स्थिति विस्फोटक हो गई। यहां पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं।