Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन का पालन न करने पर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें जांच एजेंसी विधायक के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड में चेयरमैन रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं की जांच कर रही है। इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने विधायक अमानतुल्ला खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ED files complaint case against AAP MLA Amanatullah Khan for avoiding summons
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/b1cvdxMmjr#EnforcementDirectorate #AAP #AmanatullahKhan pic.twitter.com/lO6sR6D08t
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2024
---विज्ञापन---
राउज एवेन्यू कोर्ट में दी शिकायत
जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने शुक्रवार को नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक शिकायत दी है। इस शिकायत में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा जांच एजेंसी के समन का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। बता दें ईडी ने कोर्ट में धारा 190 (1)(ए) और पीएमएलए, 2002 की धारा 50, के अनुपालन में गैर-उपस्थिति रहने की शिकायत की है। अदालत इस मामले में 6 मार्च को सुनवाई करेगी।
अग्रिम जमानत हुई थी खारिज
ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रही है। इस केस में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने पिछले माह दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था और कहा था कि बार-बार समन जारी होने के बावजूद विधायक जांच में शामिल नहीं हुए, उनका ये रवैया जांच में बाधा डालने जैसा प्रतीत होता है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में रहते हुए भर्ती में कथित अनियमितता बरतने का आरोप है। आरोप है कि विधायक ने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। ईडी का आरोप है कि विधायक ने भर्ती करने के नाम पर मोटी रकम वसूली है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत