---विज्ञापन---

Delhi Elections Result: महज 344 वोटों से हार गया AAP का ये उम्मीदवार, बीजेपी के चंदन चौधरी कौन?

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 में से अधिकतर सीटों पर विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। संगम विहार सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 8, 2025 17:44
Share :
Chandan Choudhary
चंदन चौधरी, दिनेश मोहनिया

Delhi Assembly Election 2025 Results Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक 43 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 21 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। हालांकि बीजेपी ने इस बार प्रचंड बहुमत हासिल कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया है, लेकिन इस चुनाव में कई सीटें ऐसी रहीं, जहां बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ऐसी ही एक सीट रही- संगम विहार…जिस पर सबकी नजर थी। इस सीट पर बीजेपी और आप के बीच काफी टफ फाइट देखने को मिली है। बीजेपी ने सिर्फ 344 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। संगम विहार सीट पर आप ने लगातार तीसरी बार मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को टिकट दिया था। मोहनिया यहां से 2015 और 2020 में जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी पर दांव खेला था।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections Result: मनजिंदर सिंह सिरसा कौन? CM पद के दावेदार, राजौरी गार्डन से हासिल की 18 हजार वोटों से जीत

---विज्ञापन---

इस बार दिनेश मोहनिया को 53705, चंदन कुमार चौधरी को 54049 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी 15863 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। दिनेश मोहनिया की गिनती आप के शुरुआती नेताओं में होती है। चंदन चौधरी भी बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। इससे पहले वे दो बार के AAP विधायक दिनेश मोहनिया को टक्कर दे चुके हैं। संगम विहार सीट पर पिछले चुनावों में आप ने बड़ी जीत हासिल की थी। दिनेश मोहनिया को 75345 वोट मिले थे। मोहनिया 42 हजार से अधिक वोटों से जीते थे। जदयू के शिवचरण लाल गुप्ता को 32823 और बसपा के सुरेश चौधरी को 2932 वोट मिले थे।

---विज्ञापन---

करोड़पति हैं चंदन चौधरी

चुनावी हलफनामे के मुताबिक चंदन कुमार चौधरी 44 साल के हैं और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है। उनके खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं, उनकी कुल संपत्ति 3.9 करोड़ रुपये है। उनके खिलाफ कोई देनदारी बाकी नहीं है। चौधरी बिजनेसमैन और सोशल वर्कर भी हैं। 2022 में उन्होंने दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीता था। वे संगम विहार A वार्ड नंबर 163 से जीतकर आए थे।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections Result: चौधरी जुबैर अहमद कौन? सीलमपुर से हासिल की 42 हजार वोटों से जीत

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 08, 2025 05:33 PM
संबंधित खबरें