---विज्ञापन---

दिल्ली

बेटे ने ली मां की जान, पिता ने बचाने के लिए रची झूठी कहानी; एक गलती ने कैसे खोल दिया राज?

दिल्ली के द्वारका इलाके में हत्या का मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपनी ही मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि महिला के पति ने कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने सुराग जुटाए तो बेटा शक के घेरे में आ गया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Written By: Vimal Kaushik Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 20, 2025 20:02
Delhi Crime News

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला को उसके ही बेटे ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पिता ने घटना को छुपाने और बेटे को पुलिस से बचाने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में सच सामने आ गया। दरअसल द्वारका के सेक्टर-23 में स्थित एक हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 52 वर्षीय महिला घायल हालत में अस्पताल में दाखिल करवाई गई है, जिसे गोली लगी है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि जब वो बाहर दरवाजा बंद करने गई थी, तभी किसी अज्ञात शख्स ने गोली चला दी। पुलिस को इस बयान पर संदेह हुआ तो कड़ाई से पूछताछ को गई, तभी पता चला कि महिला का बेटा अभिषेक आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पहले से 6 मामले दर्ज हैं।

सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस ने जब उससे पूछताछ हुई तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी अभिषेक ने ही अपनी मां को गोली मारी थी और पिस्टल को घर के पास छिपा दिया था। अभिषेक के पिता ने बेटे को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी और घर पर गिरे खून को भी साफ किया। यहीं से पुलिस के शक की सुई पिता-पुत्र की तरफ घूम गई। पुलिस ने सुराग जुटाए तो पता चला कि अभिषेक पहले से कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता पर भी कार्रवाई को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। अभिषेक ने गोली क्यों मारी, इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है?

---विज्ञापन---

नोज पिन से खुला था महिला की हत्या का राज

दिल्ली के द्वारका इलाके में चंद ही दिन पहले एक और महिला की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा नोज पिन से किया था। मामले में महिला के पति और नौकर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पति की पहचान अनिल कुमार (47) और नौकर की पहचान शिवशंकर (35) के तौर पर हुई थी। मृतक महिला द्वारका के सेक्टर-10 की रहने वाली सीमा सिंह (47) थी। पुलिस को नजफगढ़ के नाले में 15 मार्च को करीब 4 बजे महिला की बॉडी मिली थी। इसके बाद छावला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें:‘पापा को वश में…’, समधी-समधन लव स्टोरी में अब दामाद की एंट्री, खोला ये चौंकाने वाला राज

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:5 महीने पहले प्रेमी संग भागी 2 बच्चों की मां, बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर सका पति; उठाया ये खौफनाक कदम

First published on: Apr 20, 2025 07:56 PM

संबंधित खबरें