---विज्ञापन---

दिल्ली

दिवाली पर 5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद, BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दी जानकारी

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को कहा कि इस दिवाली पांच लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है. उन्होंने भारत में निर्मित उत्पादों की मांग और हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में की गई महत्वपूर्ण छूट का उल्लेख किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 20, 2025 21:00
Delhi News, Delhi, PM Narendra Modi, Diwali, GST, Diwali Business, Praveen Khandelwal, न्यूज, दिल्ली, पीएम नरेन्द्र मोदी, दिपावली, जीएसटी, दिवाली व्यापार, प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी सांसद

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को कहा कि इस दिवाली पांच लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है. उन्होंने भारत में निर्मित उत्पादों की मांग और हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में की गई महत्वपूर्ण छूट का उल्लेख किया. प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि ‘दिवाली न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा त्योहार है’. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. पिछले कुछ दिनों में बाजारों में आई तेजी, स्वदेशी की मांग और जीएसटी में महत्वपूर्ण छूट को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि इस दिवाली व्यापार 5 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा’.

पीएम मोदी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि यह उस आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने कल्पना की है.” इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य ने भी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. दिल्ली सरकार ने शनिवार को धनतेरस के अवसर पर आम जनता के लिए कर्तव्य पथ पर “दीपोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 1.51 लाख दीये जलाए गए, साथ ही राम कथा, ड्रोन शो और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर कर्तव्य पथ दीयों और ड्रोन शो से जगमगा उठा. दिवाली पांच दिनों का त्योहार है जो धनतेरस से शुरू होता है.

---विज्ञापन---

धन-समृद्धि का आशीर्वाद देने के लिए करते हैं प्रार्थना

धनतेरस पर लोग आभूषण या बर्तन खरीदते हैं और देवताओं की पूजा करते हैं. दूसरे दिन को नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है. दिवाली का तीसरा दिन उत्सव का मुख्य दिन होता है. इस दिन लोग भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उन्हें धन-समृद्धि का आशीर्वाद देने के लिए प्रार्थना करते हैं. दिवाली का चौथा दिन गोवर्धन पूजा को समर्पित है. पांचवां दिन भाई दूज कहलाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए टीका लगाकर उनकी लंबी और खुशहाल जिंदगी की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 20, 2025 09:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.