---विज्ञापन---

दिल्ली

लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत देगी दिल्ली सरकार, बकाया चालान पर ला सकती है एकमुश्त माफी योजना

Delhi vehicle owners Big relief: दिल्ली सरकार जल्द ही लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत देने के लिए एकमुश्त माफी योजना (एमनेस्टी स्कीम) ला सकती है। इस योजना के तहत बकाया ट्रैफिक चालान पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। जानें, इस स्कीम की डिटेल

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 16, 2025 09:49
traffic

Delhi vehicle owners Big relief: लाखों वाहन मालिकों को दिल्ली सरकार जल्द ही बड़ी राहत दे सकती है। बकाया ट्रैफिक चालान के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार एकमुश्त माफी योजना शुरू कर सकती है। इस स्कीम के तहत बकाया ट्रैफिक चालान पर 50-70% की छूट दी जाएगी। योजना का उद्देश्य बकाया चालानों के भारी बोझ को कम करना और न्यायिक व्यवस्था पर बोझ कम करना है। दिल्ली सरकार इस स्कीम का जल्द ऐलान कर सकती है। इस स्कीम के तहत बकाया ट्रैफिक चालान भरने वालों को कम जुर्माना अदा करने के लिए 2-3 महीने का समय दिया जा सकता है।

परिवहन विभाग की हाईलेवल मीटिंग में इस स्कीम पर चर्चा हुई थी। नाम न छापने की शर्त पर एक अफसर ने बताया कि वाहन चालकों के लिए इस स्कीम में एक बार ही छूट होगी। लोगों को इसे बकाया चुकाने के एक अवसर के रूप में लेना चाहिए क्योंकि इसके बाद पंजीकरण रद्द हो सकता है।

क्या है दिल्ली सरकार की एमनेस्टी योजना

दिल्ली सरकार की एमनेस्टी योजना का उद्देश्य भारी जुर्माने के डर के बिना बकाया ट्रैफिक चालानों का निपटारा, अदालती मुकदमों का बोझ कम करना और अनुपालन में सुधार करना है।” यह योजना यातायात और परिवहन दोनों चालानों पर लागू होगी। ट्रांसपोर्ट विभाग पीयूसीसी की समय सीमा समाप्त होने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और ओवरलोडिंग जैसे उल्लंघनों के लिए चालान जारी करता है, वहीं ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के वाहन चलाने, लाल बत्ती तोड़ने और तेज गति से वाहन चलाने जैसे अपराधों से निपटती है। इस माफी योजना के अंतर्गत केवल गैर-गंभीर उल्लंघन ही कवर किए जाएंगे। नशे में गाड़ी चलाना, बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाना, और अन्य गंभीर अपराध इस योजना के अंतर्गत कवर नहीं किए जाएंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 16, 2025 09:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.