10Th- 12Th Pre Board Exam Date: शिक्षा निदेशालय की ओर से 10वीं-12 वीं की प्री- बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर से शुरू होंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाएं 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।
दो पालियों में होंगी परीक्षा
शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर और 12वीं की परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इस संबंध में स्कूल निदेशालय ने स्कूल प्रमुख, परीक्षा संचालक को सूचित कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी छात्र को परीक्षा समाप्त होने से पहले उत्तरपुस्तिका जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि स्कूलों को जोनल वितरण केंद्रों से प्रश्नपत्र लेने होंगे।जिला उप शिक्षा अधिकारियों को सीलबंद प्रश्नपत्र लेने देरी से पहुंचने या पेपर जल्दी खोलने की मांग करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्रों के अभ्यास के लिए अप्रयुक्त प्रश्नपत्र स्कूलों में वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: विदेश में पढ़ाई का वीजा अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
इन तारीखों पर होंगे एग्जाम
13/12/2023 बुधवार को कंप्यूटर साइंस, 14/12/2023 गुरूवार को होम साइंस, 15/12/20 शुक्रवार को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र,16/12/2023 शनिवार को अंग्रेजी,18/12/2023 सोमवार को गणित, 19/12/202 मंगलवार को हिंदी, 20/12/2023 बुधवार सामाजिक विज्ञान, संस्कृत/बायोलॉजी, 21/12/2023 बृहस्पतिवार को अकाउंटनेसी/केमिस्ट्री, 22/12/2023 शुक्रवार को हिंदी, सोशियोलॉजी/ इंग्लिश ग्राफिक्स, 23/12/2023 शनिवार को फिजिक्स/पॉलिटिकल साइंस, 26/12/20 मंगलवार को नेचुरल साइंस भूगोल, 27/12/2023 बुधवार को फिजिकल एजुकेशन,28/12/2023 बृहस्पतिवार को संस्कृत/पंजाबी/ उर्दू-ए/बी बिजनेस स्टडी, 29/12/2023 शुक्रवार को इतिहास का एग्जाम होगा।