---विज्ञापन---

दिल्ली

50 हजार का इनामी सोनू मटका कौन? जो एनकाउंटर में ढेर, डबल मर्डर से कनेक्शन

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदमाश सोनू मटका को एनकाउंटर में मार गिराया है। सोनू मटका दिल्ली में हुए डबल मर्डर के मामले में वांछित था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था। आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Dec 14, 2024 10:56
Sonu Matka

Delhi Crime: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दोहरे हत्याकांड के बाद फरार अनिल उर्फ सोनू मटका की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। 31 अक्टूबर की रात को आरोपी ने चाचा-भतीजा की हत्या की थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी की मेरठ के टीपी नगर इलाके में घेराबंदी की गई थी। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को मटका की हत्या और डकैती के 6 मामलों में तलाश थी।

यह भी पढ़ें:नोएडा से अमेरिकंस को लगा रहे थे चूना, फर्जी कॉल सेंटर से 76 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

---विज्ञापन---

39 साल का आरोपी मटका मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के गांव शेरपुर लुहारा का रहने वाला था। वह पिछले दिनों दिल्ली में गोकुलपुरी इलाके के करावल गांव में रह चुका था। अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ हत्या, हथियार और कैश लूट के मामले दर्ज थे। आरोपी 8वीं क्लास तक पढ़ा था। इसके बाद उसने मोटर मैकेनिक का काम शुरू किया था।

यह भी पढ़ें:हाशिम बाबा गैंग का बदमाश सोनू एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का इनामी डबल मर्डर में वांछित

---विज्ञापन---

पहली बार उसे गाजियाबाद के लोनी इलाके में मर्डर व डकैती के मामले में पकड़ा गया था। जिसके बाद मटका लंबे समय तक दिल्ली की जेल में बंद रहा था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली के फर्श बाजार, लाहौरी गेट, करोल बाग, जाफराबाद, लक्ष्मी नगर और ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। वहीं, लोनी के थाने में भी आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। सोनू के पिता का नाम श्यामपाल सिंह है। उसके 3 भाई और एक बहन गांव में रहते हैं।

दिवाली की रात किया था डबल मर्डर

31 अक्टूबर (दिवाली की रात) को आरोपी ने आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी। दोनों अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। जांच के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट किया था। आरोपी ने सोनू मटका के साथ वारदात करने की बात कबूली थी। मटका ने 7 अक्टूबर 2022 को करोल बाग के आर्य समाज रोड स्थित गणपति प्लाजा ऑफिस से डेढ़ करोड़ रुपये लूटे थे। पुलिस ने इस मामले में 4 बदमाश पकड़े थे। सन्नी नाम के बदमाश से 10 लाख की रिकवरी भी हुई थी।

 

First published on: Dec 14, 2024 10:56 AM

संबंधित खबरें