---विज्ञापन---

विदेश में पढ़ाई का वीजा अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

Study Abroad student visa application dos and don’ts: अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहें तो आपको जानना चाहिए कि वीजा अप्लाई करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

Edited By : khursheed | Updated: Nov 7, 2023 13:47
Share :
विदेश में पढ़ाई का वीजा अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

Study Abroad student visa application dos and don’ts: विदेश में मनपसंद कॉलेज- यूनिवर्सिटी में पढ़ने का हर छात्र का सपना होता है लेकिन यहां पर एडमिशन पाना आासन नहीं होता है। इतना ही नहीं कई बार तो एडमिशन मिलने के बाद भी स्टूडेंट्स को वीजा मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, रिपोर्ट के अनुसार, खासकर भारतीय छात्र के वीजा भी सबसे ज्यादा तादाद में कैंसिल होते हैं। ऐसे में विदेश में पढ़ने के लिए छात्र को वीजा का अप्लाई करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि वीजा के लिए आवेदन करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

1. वीजा के लिए कितनी जल्दी आवेदन करना चाहिए?

---विज्ञापन---

विदेश में पढ़ाई के मकसद से जाने वाले छात्रों को वीजा के लिए कम से कम 8-10 हफ्तों की योजना बनानी चाहिए। क्योंकि कॉलेज की ओर से स्वीकृति पत्र जारी होने में 2-8 सप्ताह लग सकते हैं फिर छात्र को वीजा प्रक्रिया शुरू करने से पहले ट्यूशन जमा राशि जमा करनी होगी। इसके बाद छात्र को वीजा प्रक्रिया शुरू करने से पहले ट्यूशन जमा राशि जमा करनी होगी। ऐसे में इस बीच वीजा प्रक्रिया के लिए 8-10 हफ्तों की समयसीमा लेकर चलें।

क्या आप विदेश में अपने सपनों के स्कूल की ओर जा रहे हैं? छात्र वीज़ा के लिए  आवेदन करने से पहले आपको बुनियादी बातें पता होनी चाहिए

---विज्ञापन---

2. वीजा के लिए अप्लाई करते समय क्या करें और क्या न करें?

आपको कॉलेज की ओर मिले स्वीकृति का प्रमाण पत्र, पहचान का प्रमाण और आर्थिक सहायता का प्रमाण अपने पास अवश्य रखें। ऐसा पासपोर्ट न रखें जो आपकी पढ़ाई की अवधि के भीतर समाप्त हो जाएगा।

Young Professional Scheme: 2400 भारतीयों को वीजा देगी ब्रिटिश सरकार, जानिए  कैसे करें आवेदन - British government will give visa to 2400 Indians, know  how to apply - GNT

3. वीजा साक्षात्कार के लिए तैयारी

आप जितना अधिक तैयार होंगे, वीजा साक्षात्कार के लिए आप उतने ही अधिक आश्वस्त होंगे। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आप विदेश क्यों जा रहे हैं। यानी आपने यह यूनिवर्सिटी क्यों चुनीं और ग्रेजुएशन के बाद आपके लक्ष्य क्या हैं?

अपने छात्र वीज़ा साक्षात्कार को पास करने के लिए युक्तियाँ - अवांसे शिक्षा ऋण

4. वीजा कैंसिल होने का मुख्य कारण

वीजा कैंसिल होने के कई कारण होते हैं। जैसे विदेश में पढ़ाई करने की अनुमति नहीं मिल पाना, पैसों की कमी, पढ़ाई के बाद कहां जाएंगे और अंग्रेजी न आना।

वीज़ा रिजेक्शन के कारण: वीज़ा के रिजेक्शन और रिफ्यूज़ल के प्रमुख कारण

ये भी पढ़ें: JEE Main 2024: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई

5. वीजा खारिज होने पर क्या करें

अगर आपका वीजा खारिज हो जाता है तो आप किसी भी समय दोबारा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आपको उन जानकारियों को देना होगा जो आपने पहले वीजा अप्लाई करते वक्त नहीं दी थी।

Visa in Germany: Statement of Purpose 🇩🇪 Step-by-Step Guide

6. किस देश में सबसे ज्यादा छात्र जाते हैं पढ़ाई के लिए

यूके, यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों के लिए फेमस डेस्टिनेशन हैं। इन देशों में बीच वीजा प्रक्रियाएं और अवधि समान हैं। इसके अलावा यहां पर मांगी जाने वाली बुनियादी आवश्यकताएं अंग्रेजी परीक्षा में स्कोर, इनकम सर्टिफिकेट, आईडी और स्वीकृति पत्र हैं। हालांकि, वहीं अगर आप ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आपके पास पैसों कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां खर्चा ज्यादा आता है। ऐसे में पैसों की कमी के चलते आपका वीजा कैंसिल हो सकता है

भारत के इन राज्यों से विदेशी छात्रों को है प्यार! टॉप 5 में UP भी, देखें  पूरी लिस्ट | How Many Foreign Students in India State Wise Number List  AISHE Report | TV9 Bharatvarsh

ये भी पढ़ें: Success Story: नौकरी नहीं मिली तो खड़ी कर दी 800 करोड़ की कंपनी, पूनम गुप्ता ने कुछ ऐसे किया कमाल

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 07, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें