New Delhi Railway Station stampede: कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस भगदड़ में अब तक 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 4 ट्रेनें ज्यादा चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है। रेलवे स्टेशन से भगदड़ के बाद के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जानिए अब स्टेशन पर हालात कैसे हैं?
भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात?
भगदड़ के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। वहीं, भगदड़ के बाद ट्रेनों की आवाजाही फिर से सामान्य हो गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वह लगातार रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं। हालांकि, अभी स्टेशन पर हालात पहले से सामान्य हो गए हैं।
#WATCH | Delhi | Visuals from platform number 14 – one of the platforms of New Delhi Railway station where 15 people have lost their lives and several others are injured in the stampede that occurred yesterday around 10 PM pic.twitter.com/YqQkHNYzwO
— ANI (@ANI) February 16, 2025
---विज्ञापन---
अब तक 18 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुख जताया, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
&
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है। CM ने आगे लिखा कि ईश्वर शोक में डूबे परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’
ये भी पढ़ें: ‘पता था कि महाकुंभ, तो फिर…’, दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस के तीन सवाल