Delhi railway stampede Tragic Story: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी बीच 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत की और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर ने सनसनी फैला दी। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोगों के बीच अचानक से भगदड़ मच गई जिस वजह से ये भयानक हादसा हुआ। तीन सहेलियां भी पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ जाने के लिए निकली थीं जिनमें से एक ही जिंदा बची और 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनकी दिल छू लेने वाली कहानी सुन आप भी रो पड़ेंगे।
तीन सहेलियों की थी महाकुंभ जाने की प्लानिंग
तीन सहेलियां संगीता मलिक, पूनम और सोमा ने महाकुंभ जाने का प्लान बनाया। लेकिन दुर्भाग्य से वो महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए क्योंकि तीन में से दो की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मौत हो गई। अचानक हुई भगदड़ में संगीता और पूनम जमीन पर गिर पड़ीं, जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Earthquake की तीव्रता कम, पर झटके तेज क्यों? कहीं वजह ये तो नहीं…
कैसे हुई थी तीनों की दोस्ती
दरअसल संगीता मलिक, सोमा और पूनम की दोस्ती नौकरी करने के दौरान हुई थी। तीनों प्राइवेट नौकरी करती थीं, और वहीं पर उनकी गहरी दोस्ती हो गई। घर जैसा रिश्ता बन गया और तीनों एक दूसरे के घर में होने वाला शादी, ब्याह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी जाने लगीं। शनिवार की रात वो दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थीं। तभी अचानक से वहां भगदड़ मच गई।
लोगों ने किए इमोशनल कमेंट
तीन सहेलियों की दोस्ती और उनका साथ प्रयागराज जाने का प्लान उनकी गहरी दोस्ती की मिसाल था। लेकिन रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में तीन में से 2 लड़कियों की मौत हो गई। इस खबर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। एक ने लिखा- बहुत दुखद। दूसरे ने लिखा भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। तीसरे ने लिखा- कुंभ जाने का मतलब यमराज के पास जाना है। चौथे ने लिखा- बहुत ही दुखद घटना हुई भगवान इनके परिवार को हिम्मत दे ओम शांति। इसी तरह के कई और भी इमोशनल कमेंट आए हैं।
यह भी पढ़ें: Earthquake की टाइमिंग कम, स्पीड तेज… भूकंप में रेलवे स्टेशन पर यात्री की आपबीती