Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दोनों विधायकों के नाम भेजे हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से सूत्रों ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम दिल्ली एलजी को भेजे हैं।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal sent names of AAP MLAs Saurabh Bhardwaj and Atishi to Delhi LG to be elevated as ministers in the cabinet: Sources pic.twitter.com/IqemD3j19W
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 1, 2023
सिसोदिया और जैन के पास थे करीब 20 विभाग
दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के लिए पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कम से कम 20 विभाग बिना मंत्री के हैं।
मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे। उनके पास शिक्षा, आबकारी, वित्त मंत्रालय समेत कई अन्य विभाग थे जबकि सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य और जेल मंत्री थे। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में नए मंत्रियों को इसलिए शामिल करना चाहते हैं ताकि दिल्ली के बजट पेश होने के दौरान सरकार का काम सुचारू रूप से चल सके।