Delhi Traffic Advisory: बीते दिन दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है. ये धमाका लाल किले से केवल 500 मीटर की दूरी पर हुआ है. इस इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, आसपास के रास्तों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि कौन से रोड पर डायवर्जन रहेगा और कौन से रास्तों से यात्री सफर कर सकते हैं.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि हालात को देखते हुए 11.11.25 के लिए चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. इसके लिए 6:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों से बचें और परेशानी न हो इसके लिए दूसरी सड़कों का इस्तेमाल करें. नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं होगी.’
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 11, 2025
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया कि ‘सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं.’
"Lal Qila Metro Station is closed due to security reasons. All other stations are functional as normal," tweets Delhi Metro Rail Corporation. pic.twitter.com/LDfpGj11Tw
— ANI (@ANI) November 11, 2025










